Vaibhav Suryavanshi: बेनोनी में खेले गए तीसरे यूथ वनडे में 14 वर्षीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 63 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़कर एक बार फिर अपने दमदार फॉर्म और नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
Vaibhav Suryavanshi: एक बार फिर दिखा वैभव सूर्यवंशी का धमाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका ताबड़तोड़ शतक
भारतीय क्रिकेट को लगातार नई प्रतिभाएं मिल रही हैं और अंडर-19 स्तर पर यह सिलसिला और भी तेज हो गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर मौजूद भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट जगत उनकी चर्चा करने को मजबूर हो गया।
बेनोनी में खेले जा रहे तीसरे यूथ वनडे मुकाबले में 14 वर्षीय कप्तान ने जिम्मेदारी के साथ आक्रामकता का शानदार मेल दिखाया। जिस अंदाज में उन्होंने रन बटोरे, उससे यह साफ हो गया कि यह खिलाड़ी बड़े मंच के लिए खुद को तैयार कर रहा है।
बेनोनी में Vaibhav Suryavanshi का तूफानी शतक
भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी रफ्तार कम नहीं की। सूर्यवंशी ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक ठोकते हुए 6 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट और शॉट सिलेक्शन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर पूरी तरह भारी पड़ा।
कप्तानी में भी रास आ रहा है बल्ला
महज 14 साल की उम्र में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी संभाल रहे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) लगातार अपने प्रदर्शन से यह साबित कर रहे हैं कि कप्तानी का दबाव उनके खेल पर असर नहीं डाल रहा। उल्टा, उनकी बल्लेबाजी में और निखार देखने को मिल रहा है। इस तरह के प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद शुभ संकेत माने जा रहे हैं।
दूसरे यूथ वनडे में भी दिखी विस्फोटक झलक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में भी सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्ला आग उगलता नजर आया था। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 68 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 10 छक्के और 1 चौका निकला, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
हर टूर्नामेंट में छोड़ रहे हैं Vaibhav Suryavanshi अपनी छाप
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)जहां-जहां खेले हैं, वहां उन्होंने खुद को साबित किया है। घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ 36 गेंदों में सेंचुरी, इमर्जिंग एशिया कप और अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन हर मंच पर उनका बल्ला बोला है। आईपीएल में भी तूफानी शतक जड़कर वह पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं। 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
दुबई के रेस्टोरेंट में शुरू हुई शिखर धवन और सोफी शाइन की प्रेम कहानी, कैसे परवान चढ़ा ये इश्क? जानिए