Vaibhav Suryavanshi Broke Record: भारत के वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ वनडे में 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
6,6,6,6,6,6... ऑस्ट्रेलिया में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, कंगारुओं को दिन में तारे दिखाकर बनाया महारिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi Broke Record: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 से सुर्खियां बटोरीं। फिर उन्होंने इंग्लैंड की लंका लगाई। अब भारत के वैभव का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ला गरज रहा है। उन्होंने इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच खेले गए दूसरे यूथ वनडे में कमाल करते हुए छक्के चौकों की बरसात कर दी।
ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 68 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन स्कोर किए। इस पारी के साथ वैभव ने एक बड़ा महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

Vaibhav Suryavanshi का बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल वैभव सूर्यवंशी अब तक यूथ वनडे में 41 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व अंडर-19 विनिंग कप्तान उनमुक्त कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वैभव यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनमुक्त ने अपने करियर में यूथ वनडे के अंदर 38 छक्के लगाए थे।
बताते चलें कि सिर्फ वैभव ने अब तक यूथ वनडे में 540 रन बना लिए हैं। उन्होंने 26 फीसद रन सिर्फ बाउंड्री से लगाए हैं। वैभव इससे पहले भी कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, जैसे वह सबसे कम उम्र में रणजी खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। रणजी डेब्यू करते हुए वैभव की उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी।
Vaibhav Suryavanshi has announced himself with a brilliant knock for India's U19 side in Brisbane.
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 24, 2025
Highlights: https://t.co/P8GbStFmN7 pic.twitter.com/ccGVbiw0zQ
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ गरजा था बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ वैभव ने 5 यूथ वनडे में 355 रन स्कोर किए थे। अब वह ऑस्ट्रेलिया की लंका लगा रहे हैं। उससे पहले वैभव ने आईपीएल में बतौर भारतीय सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था। वैभव ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया था।
2025 में किया था आईपीएल डेब्यू
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने 2025 के आईपीएल में ही डेब्यू किया था। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। वैभव ने अब तक 7 आईपीएल मैचों में अब 36 की औसत और 206.55 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 252 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
Read more: एशिया कप के बाद अभिषेक शर्मा को BCCI देगा बड़ा तोहफा! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे वनडे डेब्यू?
किसके हाथ लगेगी फाइनल की टिकट? भारत, पाकिस्तान या बांग्लादेश में कौन मारेगा बाजी, जानिए पूरी गणित