Vaibhav Suryavanshi: धुंआधार शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी से हुए बाहर, क्या है बड़ी वजह?

Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी में जिस तरह से 'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल के गेंदबाजों की कुटाई की थी फैंस को उममीद थी कि ये नजारा दोबारा से टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा। पर ऐसा नहीं हुआ और वैभव पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 26 Dec 2025, 03:01 PM
iconUpdated: 26 Dec 2025, 03:13 PM

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के बच्चे वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल के गेंदबाजों का बुरा हाल करते हुए 190 रनों की धुंआधार पारी खेल डाली थी।

फैंस को उम्मीद थी को वो वैभव को दोबारा से 26 दिसंबर को मणिपुर के खिलाफ चौके-छक्के बरसाते देख पाएंगे पर अब ऐसा नहीं होगा। बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है। क्या है इसके पीछे की वजह? आइए जानते हैं-

विजय हजारे ट्रॉफी से क्यों बाहर हुए Vaibhav Suryavanshi?

दरअसल, वैभव सूर्यवंशी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जिसे लेने के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ा। इसी वजह से वो बिहार की टीम में जगह नहीं बना पाए। 26 दिसंबर 2025 यानी आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार दिया। आपको बता दें कि वैभव की मुलाकात इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी से भी हुई।

 Young cricketer Vaibhav Suryavanshi conferred with Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar.
Young cricketer Vaibhav Suryavanshi conferred with Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar.

Vaibhav Suryavanshi के कोच ने क्या कहा?

सेरेमनी के बाद, उम्मीद है कि वैभव सूर्यवंशी इंडिया U19 टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ेगा और जिम्बाब्वे के लिए रवाना होंगे, क्योंकि टीम आने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है, जो 15 जनवरी से शुरू होगा। वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया,

"वैभव आज का मैच नहीं खेलेगा क्योंकि वो प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सेरेमनी में शामिल होने के लिए दिल्ली में है। उसे सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा। उसे सेरेमनी के लिए सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना था। वो विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी मैच नहीं खेलेगा क्योंकि उसे U19 वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ तालमेल बिठाना है और इसलिए वो प्रैक्टिस मैचों के लिए बाकी भारतीय टीम के साथ जुड़ेगा।"

Vaibhav Suryavanshi ने पहले मैच में जड़ा शतक

विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच पहला मैच हुआ था। इस मुकाबले में वैभव ने पहली गेंद से बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने मात्र 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इसके बाद भी वो नहीं रुके। वो दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। सूर्यवंशी 190 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 226.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और उनकी पारी में 16 चौके एवं 15 छक्के शामिल थे।

Read More: कौन है देवेंद्र सिंह बोरा? जिसकी गेंद पर रोहित शर्मा हुए गोल्डन डक का शिकार, डेथ ओवर का है महारथी

धोनी की राह चला उनका चेला, दिखाई बिजली से भी तेज रफ्तार; पलक झपकाते विराट कोहली को किया स्टंप आउट

T20 World Cup से पहले गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, 60 गेंदों पर तूफानी शतक ठोका; चंड़ीगढ़ को दिया पहाड़ सा टारगेट