Vaibhav Suryavanshi को है 'मटन' छोड़ने का का गुस्से, वैभव सूर्यवंशी का कहर झेलने को लिए पाकिस्तान हो जाओ तैयार!

Vaibhav Suryavanshi: राइजिंग स्टार एशिया कप में धूम मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस समय अपने बल्ले से तबाही मचा रहे हैं, और इसकी बड़ी वजह है उनका अपने पसंदीदा मटन से दूर होना।

iconPublished: 16 Nov 2025, 07:13 PM
iconUpdated: 16 Nov 2025, 07:19 PM

Vaibhav Suryavanshi angry on Pakistan: राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार बनकर उभरे वैभव सूर्यवंशी इन दिनों अपने बल्ले से तबाही मचा रहे हैं। लेकिन इस तूफ़ानी बल्लेबाजी के पीछे एक ऐसी कहानी छिपी है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। दरअसल, वैभव अपने पसंदीदा खाने—मटन और चावल से दूर हैं, और इसी ‘गुस्से’ का फायदा टीम इंडिया को मिल रहा है।

उनके बड़े भाई उज्जवल सूर्यवंशी के मुताबिक, क्रिकेट में फिटनेस पर फोकस बढ़ने के कारण वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी डाइट में बड़ा बदलाव किया है। वे अब मटन को हाथ भी नहीं लगाते, और यही नाराज़गी अब गेंदबाज़ों पर टूट रहे चौकों-छक्कों में बदल चुकी है। UAE इस कहर का शिकार हो चुका है, और अब बारी है पाकिस्तान की, जो वैभव की आक्रामक बल्लेबाजी से वाकई घबराया हुआ होगा।

UAE पर टूटा वैभव का ‘गुस्सा’, अब पाकिस्तान पर नजर

भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने UAE के खिलाफ पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। वह सबसे कम उम्र में किसी देश का प्रतिनिधित्व करते हुए T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए। वैभव ने महज 42 गेंदों में 144 रन ठोक दिए, जिसमें शामिल थे 15 छक्के और 11 चौके—एक ऐसा मारक प्रदर्शन जिसे देख दुनिया दंग रह गई।

Vaibhav Suryavanshi scored his fastest T20 hundred, India A vs UAE, Rising Stars T20 Asia Cup, Doha, November 14, 2025

मटन छोड़ने का गुस्सा उतार रहे गेंदबाज़ों पर

TOI से बातचीत में उज्जवल सूर्यवंशी ने बताया कि वैभव (Vaibhav Suryavanshi) का मटन प्रेम किसी से छिपा नहीं है, लेकिन क्रिकेट करियर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी डाइटिंग शुरू की है। अब जब उनका पसंदीदा खाना मेन्यू से गायब हो गया है, तो उसका गुस्सा मैदान पर फट रहा है। भाई के शब्दों में—“वैभव मटन न मिलने का गुस्सा गेंदबाज़ों पर निकाल रहा है।”

Vaibhav Suryavanshi got off to a quick start, Australia vs India, 1st Under-19 one-day match, Brisbane, September 21, 2025

पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी

पहले मैच में UAE की हालत पूरी दुनिया ने देखी। अब पाकिस्तान वैभव सूर्यवंशी का सामना करने को तैयार हो रहा है। पाकिस्तान के गेंदबाज़ भली-भांति जानते हैं कि वैभव की आक्रामकता कैसी दिखती है, और जिस तरह वह ‘मटन का गुस्सा’ बल्ले से निकाल रहे हैं, वह उनकी परेशानी बढ़ाने के लिए काफी है।

अगर Vaibhav Suryavanshi ने गुस्सा दिखाया, तो पाकिस्तान की खैर नहीं

पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि वैभव की विध्वंसक फॉर्म को कैसे रोका जाए। UAE के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट, उनका आत्मविश्वास और उनका अटैकिंग अप्रोच साफ दिखाता है कि वैभव इस टूर्नामेंट में सिर्फ रन नहीं, बल्कि बड़े रिकॉर्ड बनाने निकले हैं।

Read More: WTC 2025-27 Points Table: कोलकाता टेस्ट हारने के बाद भारत खिसका नीचे, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बनाई मजबूत पकड़

IND vs SA 1st Test: 15 साल बाद अपनी ही धरती पर साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया, टेम्बा बावुमा और साइमन हार्मर ने बनाया जीत का रोडमैप

'ऐसा ही होता है...' ईडन गार्डन्स पिच क्यूरेटर के स्पोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर मढ़ा दोष