Vaibhav Suryavanshi In Kabaddi: राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कबड्डी के मैदान पर जलवा बिखेरते हुए दिखाई दिए।
Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट छोड़ 'कबड्डी' के मैदान पर उतरे वैभव सूर्यवंशी, 14 साल के खिलाड़ी ने यहां भी मचाई धूम; देखें VIDEO

Vaibhav Suryavanshi In Kabaddi Video: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद 14 साल के वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी कमाल किया। लेकिन अब वह क्रिकेट छोड़ कबड्डी के मैदान पर उतरते हुए दिखाई दिए।
वैभव ने कबड्डी के मैदान पर भी अपना जलवा बिखेर दिया, जिसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वैभव फ्लॉप होते हैं और फिर वह कमाल कर देते हैं।
पहले फ्लॉप हुए Vaibhav Suryavanshi
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वैभव कबड्डी खेलने का प्रयास करते हैं, जिसमें वह विफल हो जाते हैं। कबड्डी में नाकाम होने के बाद वैभव मुस्कुराने लगते हैं।
View this post on Instagram
कबड्डी के मैदान पर क्रिकेट में छुड़ाए छक्के
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कबड्डी के बाद वैभव उसी मैदान पर क्रिकेट खेलते हैं, जिसमें वह सबके छक्के छुड़ा देते हैं। वैभव एक के बाद एक गेंद पर शानदार हवाई शॉट खेलते हैं। यहां देखें वीडियो...
Wait for the end 🔥 😂 pic.twitter.com/KWsFNzz4hQ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 31, 2025
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की ओपनिंग पर पहुंचे थे वैभव
वैभव को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की ग्रैंड ओपनिंग पर इनवाइट किया गया था, जिसकी शुरुआत 29 अगस्त, शुक्रवार से नेशनल स्पोर्ट्स डे के दिन पर हुई। सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में वैभव सूर्यवंशी सहित खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।
View this post on Instagram
वैभव सूर्यवंशी का करियर
वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट-ए और 7 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं। फर्स्ट क्लास में वैभव ने 100 रन, लिस्ट-ए में 132 रन और आईपीएल में 252 रन बना लिए हैं। वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी।