Vaibhav Suryavanshi: 'बिहार के लाल' ने उड़ाया गर्दा... SMAT में जड़ा धमाकेदार, 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ते हुए इतिहास रच डाला। अब वो इस टूर्नामेंट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Dec 2025, 02:20 PM
iconUpdated: 02 Dec 2025, 02:46 PM

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बहुत तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके वैभव अब घरेलू क्रिकेट में भी तबाही मचा रहे हैं।

बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ते हुए इतिहास रच डाला। अब वो इस टूर्नामेंट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

Vaibhav Suryavanshi का एक और शतक

वैभव सूर्यवंशी ने बिहार का प्रतिनिधित्‍व करते हुए ईडन गार्डन्‍स पर महाराष्‍ट्र के खिलाफ नाबाद शतक ठोका। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 61 गेंदों में सात चौके और सात छक्‍के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए। वैभव की पारी के दम पर बिहार ने 20 ओवर में 176/3 का स्‍कोर बनाया। वैभव ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्के लगाए और महाराष्ट्र के गेंदबाजों को जमकर कूटा।

Vaibhav Suryavanshi ने महज 57 गेंदों में जड़ा शतक

वैभव ने सिर्फ 57 गेंदों में शतक बनाया। उनकी पारी में सात चौके और सात छक्के शामिल रहे। वैभव ने 177.05 की स्ट्राइक रेट रन बरसाए। इससे पहले वो तीन मैचों में लगातार फेल हो गए थे। वैभव ने इससे पहले 14, 13 और 5 का स्कोर बनाया था।

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी 14 साल की उम्र में तीन T20 सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले टीनएजर (13-19 साल) बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 16 T20 मैच खेलकर यह कारनामा किया। इससे पहले उन्होंने IPL 2025 में गुजरात टाइटंस और एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में UAE के खिलाफ सैकड़ा जड़ने का कारनामा किया था।

Read More: 6 फुट 8 इंच लंबे मार्को यानसेन कितने नंबर का जूता पहनते हैं?

कहां है हार्दिक पांड्या? साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का होंगे हिस्सा! BCCI ने दे डाली मंजूरी

रसेल-डुप्लेसिस के बाद अब एक और धाकड़ खिलाड़ी ने IPL से बनाई दूरी, मिनी ऑक्शन के लिए नहीं कराया रजिस्ट्रेशन