Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी इस वक्त टीम इंडिया अंडर-19 टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंडर-19 टेस्ट खेल रहे हैं। जहां उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के की मदद से सिर्फ 78 गेंदों पर शतक ठोक डाला।
Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने 9 चौके-7 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया में काटा गदर, कंगारूओं की निकाल डाली सारी हवा

Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ऐसे खेलते हैं जिसको देखकर बड़े-बड़े क्रिकेटर्स भी हैरान रह जाते हैं। भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भी वैभव के बल्ले ने जमकर आग उगली है।
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस वक्त टीम इंडिया अंडर-19 टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंडर-19 टेस्ट खेल रहे हैं। जहां उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के की मदद से सिर्फ 78 गेंदों पर शतक ठोक डाला। टेस्ट मैच में 131.40 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना काफी बड़ी बात है. सूर्यवंशी की इस शतकीय पारी में कुल 8 छक्के और 9 चौके देखने को मिले।
ऑस्ट्रेलिया में Vaibhav Suryavanshi का पहला शतक
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे। वहीं 78वीं गेंदपर उन्होंने अपना शतक जड़ा, जिसमें 7 छक्के शामिल रहे। उनकी कुल इनिंग 86 गेंदों की रही, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके के साथ 113 रन बनाए। 131.39 की स्ट्राइक रेट से जमाया ये शतक ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में जमाया उनका दूसरा शतक है। वहीं, ये ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से निकला पहला शतक है।
HUNDRED FOR VAIBHAV SURYAVANSHI AT THE AGE OF 14 IN AUSTRALIA 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2025
- Suryavanshi smashed a spectacular Hundred against Australia U-19 in Australia, the future star doing the magic in all formats.
Hundred from just 78 balls at Ian Healy Oval, Historic. pic.twitter.com/jFnutdhDZQ
Vaibhav Suryavanshi keeps shining 🌟📈
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 1, 2025
The 14-year-old has just smashed an 86-ball 113 in the 1st Youth Test against Australia Under-19 in Brisbane 🔥 pic.twitter.com/nJtbvK6fHC
Vaibhav Suryavanshi ने आईपीएल में खेली थी यादगार पारी
वैभव सूर्यवंशी ने यूथ टेस्ट में शतक लगाया है लेकिन इसके पहले वो यूथ वनडे और IPL जैसे बड़े टी20 लीग में भी शतक लगा चुके हैं। बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मात्र 38 गेंदों में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शतक लगा दिया था। इसी के साथ वो IPL में शतक लगाने वाले सबसे यंग खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में भी शतक लगाया था। उन्होंने मात्र 53 गेंदों में 143 रन की शानदार पारी खेली थी। सूर्यवंशी के लिए 2025 यादगार साबित हुआ है।
- Hundred in IPL.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2025
- Hundred in Youth ODI in England.
- Hundred in Youth Test in Australia.
THE CV OF 14-YEAR-OLD VAIBHAV SURYAVANSHI 🥶🔥 pic.twitter.com/kgqp9wXH2t
Vaibhav Suryavanshi का धाकड़ शतक
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 78 गेंदों में शतक पूरा कर, यूथ टेस्ट के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया है। इसी के साथ उन्होंने ब्रेंडन मैक्कलम के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। वो न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अंडर 19 टेस्ट में 100 से कम गेंदों के अंदर 2 शतक जड़े हैं।
ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र कर बुरे फंसे सलमान अली आगा, BCCI ने की ICC में शिकायत की तैयारी