वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका में मचाई तबाही, 24 गेंदों में कूटे 68 रन; वनडे में की टी20 जैसी बल्लेबाजी

Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा सितारे साउथ अफ्रीका की धरती पर चमकने लगे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी आतिशी पारी खेली जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।

iconPublished: 05 Jan 2026, 07:16 PM
iconUpdated: 05 Jan 2026, 11:34 PM

Vaibhav Suryavanshi Half Century in 19 Balls: इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका टूर पर अपनी जबरदस्त बैटिंग से सबका ध्यान खींचा है। इंडिया U19 और साउथ अफ्रीका U19 के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वैभव की बैटिंग ने वनडे क्रिकेट को टी20 गेम जैसा बना दिया।

ये मैच 5 जनवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया था। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने कुछ ही गेंदों में चौके-छक्के लगाकर अर्धशतक पूरा किया। अब इस बात की खूब चर्चा हो रही है।

Vaibhav Suryavanshi की धमाकेदार पारी

पारी की शुरुआत करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही ओवर से आक्रामक रवैया अपनाया और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दौरान वैभव ने 10 छक्के और 1 चौका लगाया। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 19 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें से 48 रन सिर्फ छक्कों से आए।

जेसन रॉल्स की सेंचुरी रही फीकी

इससे पहले, टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। ओपनर जोरिक (10) और कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया (14) सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, जेसन रॉल्स ने मिडिल ऑर्डर में कमान संभाली और 113 गेंदों पर 114 रन की शानदार सेंचुरी बनाई। उनकी इनिंग की मदद से साउथ अफ्रीका ने 245 का अच्छा-खासा स्कोर बनाया, लेकिन वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के सामने ये स्कोर भी छोटा लग रहा था।

किशन सिंह का स्पिन मैजिक

इंडियन स्पिनर किशन सिंह ने साउथ अफ्रीका को 245 रन पर रोकने में अहम रोल निभाया। सही लाइन और लेंथ से बॉलिंग करते हुए, किशन ने 8.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए। किशन के अलावा, आर.एस. एम्ब्रिस ने दो जरूरी विकेट लिए, जबकि दीपेश, कनिष्क और खिलन पटेल ने एक-एक विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को ऑल आउट करने में मदद की।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?