Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में बल्ले से कमाल करने वाले वैभव सूर्यवंशी को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने कहा कि उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारत के स्क्वॉड में शामिल किया जाना चाहिए।
Asia Cup 2025: एशिया कप में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिले जगह, पूर्व भारतीय दिग्गज ने की वकालत

Vaibhav Suryavanshi For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक टीम इंडिया का एलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि मंगलवार (19 अगस्त) को भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की वकालत की।
क्रिस श्रीकांत का मानना है कि एशिया कप के लिए वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप वैभव की उम्र मत देखिए। वैभव काफी समझदारी के साथ खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक (35 गेंदों में) जड़ने का कमाल किया था।

Vaibhav Suryavanshi पर क्या बोले क्रिस श्रीकांत?
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए क्रिस श्रीकांत ने कहा, "आपको बोल्ड खेलना पड़ेगा। उसे इंतजार मत करवाइए। यह मत कहिए कि अभी उन्हें परिपक्व होने दीजिए। वह पहले से ही काफी परिपक्वता के साथ खेल रहा है। उनकी शॉट मारने की काबीलितय अलग ही है। अगर मैं चेयरमैन होता तो जाहिर तौर पर उन्हें स्क्वॉड में शामिल करता।

टीम की ओपनिंग पर भी बोले क्रिस श्रीकांत
क्रिस श्रीकांत ने एशिया कप में भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बात करते हुए कहा, "मेरे हिसाब से सैमसन का पक्का नहीं है। बगैर किसी शक के अभिषेक शर्मा मेरे लिए ओपनर के रूप में पहली पसंद हैं। मेरे पास दो ओपनर और होंगे। मेरी च्वाइस वैभव सूर्यवंशी और साई सुदर्शन की होगी, जिसमें शुभमन गिल एक ऑप्शन होंगे। अगर मैं सिलेक्टर होता, तो मैं वैभव को टी20 वर्ल्ड कप के 15 में रखता।"
यशस्वी जायसवाल का भी नाम जोड़ा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, "मेरे हिसाब से यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और साई सुदर्शन होना चाहिए। मैं इनमें से 2 को लूंगा। यह मेरी पसंद होगी।"