Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले फ्लॉप नजर आए। इससे पहले यूएई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 171 रनों की पारी खेली थी।
Vaibhav Suryavanshi: 'हीरो' निकला 'जीरो'...वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में फ्लॉप; पिछले मुकाबले में बनाए थे 171 रन
Vaibhav Suryavanshi Flop Against PAK: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों अंडर-19 एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं। 14 साल के यूएई के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। लेकिन फिर पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले में वह पूरी तरह फ्लॉप नजर आए। पाकिस्तान के खिलाफ वैभव दहाई का आंकड़ा पार करने से पहले ही पवेलियन लौट गए।
दुबई में स्थित आईसीसी अकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में वैभव को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सय्याम ने पवेलियन की राह दिखाई। वैभव ने 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 5 रन स्कोर किए। फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वैभव से बड़ी उम्मीदें थीं, जिस पर खरे नहीं उतर सके।
कैसे आउट हुए वैभव? (Vaibhav Suryavanshi)
वैभव के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वैभव ने गेंदबाज को ही कैच दे दिया। वह शॉट खेलते वक्त अपने कंट्रोल में नहीं रहे और विकेट गंवा दिया।
— mediaaaa (@pctarchive) December 14, 2025
पिछले मैच में चला था बल्ला (Vaibhav Suryavanshi)
यूएई के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में वैभव ने धुआंधार पारी खेलते हुए 95 गेंदों में 9 चौके 14 छक्कों की मदद से 171 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान के खिलाफ भी वैभव का बल्ला ऐसे ही चलेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी चला था बल्ला (Vaibhav Suryavanshi)
गौरतलब है कि अंडर-19 एशिया कप से पहले वैभव बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे। घरेलू टी20 टूर्नामेंट भी उनका बल्ला चला था। महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में वैभव ने ओपनिंग पर बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 108* रन बनाए थे। हालांकि मुकाबले में बिहार को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।