'बॉल डाल ना...' पहले वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान गेंदबाज को मैदान पर दिया चैलेंज, अगली ही गेंद पर जड़ा चौका; देखें VIDEO

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों में तनाव के माहौल के बीच, राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में युवा भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने अटूट आत्मविश्वास से सबका ध्यान खींच लिया।

iconPublished: 17 Nov 2025, 12:40 PM
iconUpdated: 17 Nov 2025, 12:46 PM

Vaibhav Suryavanshi Challenged Pakistani Bowler: भारत और पाकिस्तान के बीच चाहे किसी भी लेवल पर मैच हो, हल्की नोकझोंक और तनाव लगभग तय माने जाते हैं। लेकिन राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया ए के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने दमदार खेल और मज़ेदार जवाब से माहौल बदल दिया।

मात्र 14 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पाकिस्तान ए के तेज गेंदबाज उबैद शाह को मैदान पर ऐसा जवाब दिया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

पाक बॉलर को सीधा चैलेंज

घटना इंडिया ए की पारी के तीसरे ओवर की है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उबैद शाह और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के बीच शुरुआत से ही लगातार 'चहलकदमी' चल रही थी। जब भी वैभव गेंद को सही ढंग से कनेक्ट नहीं कर पाते, शाह उन्हें घूरकर ताना मारते। लेकिन तीसरे ओवर में बात बढ़ गई। एक शॉट मिस होने के बाद वैभव ने सीधे गेंदबाज को कहा, "बॉल डाल ना… बॉल डाल।" ये आवाज स्टंप माइक में साफ कैद हुई। इसके बाद जो हुआ, उसने मैच का माहौल पलट दिया।

Vaibhav Suryavanshi challenged Pakistani bowler on the field then hit four on next ball during ACC Men's Asia Cup Rising Stars 2025 INDA vs PAKA

Vaibhav Suryavanshi ने अगली गेंद पर जड़ दिया चौका

इसके बाद जो हुआ, उसने मैच का माहौल पलट दिया। शाह ने अगली गेंद डाली और वैभव सूर्यवंशी ने बिना झिझक चौका जड़ दिया। चौका लगाने के बाद वैभव अपने ओपनिंग पार्टनर प्रियांश आर्य से कुछ मुस्कुराते हुए बात करते दिखे जबकि शाह पूरी तरह शांत पड़ गए। ये पल दर्शकों के लिए किसी रोमांचक फिल्म के सीन जैसा था।

IND-A vs PAK-A हाईलाइट

पाकिस्तान ए के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 45 रन की तेज पारी खेली। लेकिन उनका ये प्रदर्शन टीम को हार से नहीं बचा सका। इंडिया ए का स्कोर एक समय 79/1 था, लेकिन सूर्यवंशी के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। इंडिया ए पूरी तरह 136 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ए ने माज सादकत की 79 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत लक्ष्य को 40 गेंदें रहते आठ विकेट से आसानी से हासिल कर लिया।

Read More Here:

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट

Vaibhav Suryavanshi: 10 चौके 9 छक्के... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, पाकिस्तान थर-थर कांपा