Vaibhav Suryavanshi: 10 चौके 9 छक्के... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, पाकिस्तान थर-थर कांपा

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में भारत ए टीम के बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यावंशी ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।

iconPublished: 14 Nov 2025, 06:20 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 06:35 PM

Vaibhav Suryavanshi Century in Just 32 Balls: एक तरफ कोलकाता में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार खेल दिखाया। वहीं दूसरी तरफ कतर की राजधानी दोहा में इंडिया ए टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया। उन्होंने पहले तेजी से अर्धशतक बनाया और फिर रुके बिना उसी रफ्तार में शतक भी ठोक डाला।

एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप बी का दूसरा मैच 14 नवंबर को खेला गया। ये मैच इंडिया ए और संयुक्त अरब अमीरात ए के बीच खेला गया। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरीं।

कैच छूटा और आया तूफान

वैभव सूर्यावंशी की पारी की शुरुआत ही नाटकीय थी। मोहम्मद फराजुद्दीन की पहली ही गेंद पर वैभव का आसान कैच कवर के खिलाड़ी ने छोड़ दिया। यूएई की यही गलती उन पर भारी पड़ी। जीवनदान मिलते ही वैभव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने शुरुआत में ही चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ जड़ा शतक

वैभव सूर्यावंशी ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में 14 साल के वैभव ने सिर्फ 32 गेंदों में विस्फोटक शतक ठोककर सनसनी मचा दी। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 312.5 रहा, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

यूएई के खिलाफ Vaibhav Suryavanshi की पारी

वैभव सूर्यवंशी यूएई के खिलाफ धमाल मचा रहे थे और ऐसा लग रहा था कि कोई उन्हें रोक नहीं पाएगा। लेकिन मोहम्मद फराजुद्दीन की गेंद पर वो आउट हो गए और 150 रन से सिर्फ 6 रन दूर रह गए। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की ये पारी 42 गेंदों में आई, जिसमें उन्होंने 342.85 के स्ट्राइक रेट से 144 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 15 छक्के निकले।

Read More Here:

पूरे एशिया कप इंडियन प्लेइंग XI से बाहर थे Jitesh Sharma, किस तरह कोच गौतम गंभीर ने किया मोटिवेट? जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा

जब एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग रहे थे मोहसिन नकवी, क्या कर रहे थे जितेश शर्मा? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में सुनाया पूरा किस्सा

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट