कप्तानी डेब्यू पर वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत दिलाकर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
Vaibhav Suryavanshi: कप्तानी डेब्यू पर वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, पहला मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi made world record: भारत की अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 25 रनों से जीत दर्ज की और बढ़त बना ली। इस जीत के साथ भारतीय खेमे में जश्न का माहौल रहा, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने।
कप्तानी के पहले ही मैच में जीत दिलाकर वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। बेहद कम उम्र में टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे इस युवा खिलाड़ी ने न सिर्फ दबाव को संभाला, बल्कि एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए खास माना जाएगा।
कप्तानी डेब्यू पर Vaibhav Suryavanshi का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बेनोनी में खेले गए पहले यूथ वनडे में भारत की जीत के साथ ही वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) यूथ वनडे सीरीज में मैच जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए। महज 14 साल और 283 दिन की उम्र में वैभव ने यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 15 साल और 141 दिन की उम्र में कप्तान के तौर पर पहला वनडे मुकाबला जीता था। कप्तानी डेब्यू पर ऐसा कारनामा वैभव को खास बना देता है।

क्यों Vaibhav Suryavanshi को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी?
दरअसल, नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर भरोसा जताया और उन्हें कप्तानी सौंपी। वहीं आरोन जॉर्ज को उपकप्तान बनाया गया है। उम्मीद है कि आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे, जो 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू होना है।
पहले वनडे में भारत का दबदबा
पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 301 रन बनाए। कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्ला इस मैच में नहीं चला और वह 11 रन ही बना सके, लेकिन हरवंश पंगालिया की 93 रनों की शानदार पारी और अंब्रीश के 65 रनों की बदौलत भारत बड़े स्कोर तक पहुंचा।
जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.4 ओवर में 148 रन ही बना सकी। बारिश और तेज बिजली चमकने के कारण मुकाबला रोकना पड़ा और बाद में DLS नियम के तहत भारत को 25 रनों से विजेता घोषित किया गया। अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 5 जनवरी को खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम अपनी बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन