Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया है। अब अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, उन्मुक्त चंद को पछाड़कर रचा इतिहास

Vaibhav Suryavanshi World Sixes Record: भारतीय क्रिकेट को एक और नया सुपरस्टार मिल गया है। सिर्फ 14 साल की उम्र में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने युवा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। उन्होंने यह असाधारण कारनामा ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल मैदान पर भारत U-19 और ऑस्ट्रेलिया U-19 के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में किया।
मैच में वैभव वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने सिर्फ 6 छक्कों की मदद से 70 रन की धमाकेदार पारी खेली, जो उनकी आक्रामक शैली को दर्शाती है। खास बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़े इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने पिछले साल ही अंडर-19 स्तर पर अपना करियर शुरू किया था और कम समय में ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
कैसे तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड?
वैभव सूर्यवंशी ने पूर्व भारत अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद के नाम दर्ज 38 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास बनाया है। जहां चंद को यह आंकड़ा छूने के लिए 21 मैचों की जरूरत पड़ी, वहीं वैभव ने ये कमाल सिर्फ 10 पारियों में कर दिखाया। जब वह मैदान से बाहर गए, तब तक वह अपने युवा वनडे करियर में कुल 41 छक्के लगा चुके थे।
14 YEAR OLD VAIBHAV SURYAVANSHI SMASHED 70 (68) IN THE YOUTH ODI IN AUSTRALIA. 🇮🇳 pic.twitter.com/FfqwMEbsF3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2025
Vaibhav Suryavanshi के आकंड़े
आंकड़ों पर नजर डालें तो वैभव सूर्यवंशी के 540 रन में से करीब 26% रन सिर्फ छक्कों और चौकों से आए हैं। यानी उनकी बल्लेबाजी की असली ताकत पावर हिटिंग है। भारतीय क्रिकेट में उन्मुक्त चंद (38 छक्के) और यशस्वी जायसवाल (30 छक्के) ही अब तक इस मामले में उनके करीब पहुंच पाए हैं।

युथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- वैभव सूर्यवंशी (भारत): 41 छक्के (10 मैच, 540 रन)
- उन्मुक्त चंद (भारत): 38 छक्के (21 मैच, 1149 रन)
- जावद अबरार (बांग्लादेश): 35 छक्के (24 मैच, 769 रन)
- शहजैब खान (पाकिस्तान): 31 छक्के (24 मैच, 1096 रन)
- यशस्वी जायसवाल (भारत): 30 छक्के (27 मैच, 1386 रन)
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट