Vaibhav Suryavanshi, IND vs BAN U19 WC 2026: टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने एक छोर संभाला है। इसी के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला।
IND vs BAN U19 WC 2026: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 'क्रिकेट किंग' विराट कोहली को छोड़ा पीछे, तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड
Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi, IND vs BAN U19 WC 2026: इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम और बांग्लादेश अंडर19 क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पर बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने एक छोर संभाला है। इसी के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला।
Vaibhav Suryavanshi ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला। विराट कोहली ने 2006 से 2008 के बीच भारत के लिए यूथ वनडे में 28 मुकाबले खेले थे। इसके 24 पारियों में उनके बल्ले से 978 रन निकले थे। विराट का औसत 46.57 का था। उन्होंने एक शतक के अलावा 6 अर्धशतक लगाए थे। 20वें मैच में सूर्यवंशी उनसे आगे निकल गए हैं। इस मुकाबले से पहले उन्होंने 19 पारियों में 975 रन बनाए थे। सूर्यवंशी के नाम 3 शतक और 4 फिफ्टी हैं।
Youngest to register a 50-plus score at Men's U19 World Cup
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 17, 2026
14y 296d - Vaibhav Suryavanshi (IND19) vs BAN19, Bulawayo, 2026
15y 19d - Shahidullah Kamal (AFG19) vs WI19, Dubai (ICCA 2), 2014
15y 92d - Babar Azam (PAK19) vs WIU19, Palmerston North, 2010
15y 125d - Perwez Malikzai… pic.twitter.com/FseDdSGMa0
आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का सीनियर क्रिकेट में भी कमाल का रिकॉर्ड है। 8 लिस्ट ए मैच में वह 44 की औसत से 353 रन बना चुके हैं। इसमें 190 रनों की पारी शामिल है। वहीं 18 टी20 मैच में उनके नाम 41 की औसत और 204 की स्ट्राइक रेट से 701 रन हैं। वह तीन शतक और एक फिफ्टी लगा चुके हैं। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड भी वैभव के नाम ही दर्ज है।
Most runs in YODIs for India
— Kaushik (@kaushiktweetz) January 17, 2026
1404 runs - Vijay Zol
1386 runs - Yashasvi Jaiswal
1316 runs - Tanmay Srivastava
1149 runs - Unmukt Chand
1149 runs - Shubman Gill
1080 runs - Sarfaraz Khan
1001 runs* - Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi ने बनाए 1 हजार रन
यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड विजय जोल के नाम है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 36 पारियों में 1404 रन बनाए थे। वह 2014 अंडर-19 विश्व कप में भारत के कप्तान भी थे। 1386 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। तन्मय श्रीवास्तव, उन्मुक्त चंद, शुभमन गिल और सरफराज खान के नाम भी यूथ वनडे में भारत के लिए 1000 से ज्यादा रन हैं। वैभव के भी एक हजार से ज्यादा रन हो गए हैं।
Read More: IND vs NZ: इंदौर में विराट कोहली नहीं, इन दो बल्लेबाजों के बल्ले से बरसेंगे रन