Vaibhav Suryavanshi: 5 चौके 3 छक्के...'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान को जमकर कूटा, VIDEO

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के भारत–पाक मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत दिलाई। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर आक्रामक प्रहार करते हुए उन्होंने 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से टीम इंडिया की पारी को रफ्तार दी।

iconPublished: 16 Nov 2025, 09:12 PM
iconUpdated: 16 Nov 2025, 09:35 PM

Vaibhav Suryavanshi bashed Pakistan: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं, जहां दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर आ रही थीं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, लेकिन टीम इंडिया ने इस निर्णय को गलत साबित करते हुए तेज़ और आक्रामक शुरुआत की।

भारत की ओर से 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर चमकते हुए नज़र आए और शुरू से ही पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर टूट पड़े। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी में वैभव ने 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से पाक गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

Vaibhav Suryavanshi ने दिलाई दमदार शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर आक्रामक शुरुआत दिलाई और पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर खुलकर प्रहार किए। मात्र 28 गेंदों में 45 रन ठोकते हुए उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी पारी के दौरान लगाए गए कुछ विशाल छक्कों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की धमाकेदार शुरुआत ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया था। एक समय भारत का स्कोर 79/1 था और टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ लगातार विकेट गंवाते रहे। इस गिरते ग्राफ के चलते टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में केवल 140 रन ही बना पाई।

Vaibha Suryavanshi शानदार फॉर्म में

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगातार हर फॉर्मेट में आक्रामक अंदाज़ में रन बरसा रहे हैं। यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए एक विशाल और यादगार शतक जड़ा था। उनके लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन से फैंस की उम्मीदें हर मैच के साथ और भी बढ़ती जा रही हैं।

Read More: WTC 2025-27 Points Table: कोलकाता टेस्ट हारने के बाद भारत खिसका नीचे, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बनाई मजबूत पकड़

IND vs SA 1st Test: 15 साल बाद अपनी ही धरती पर साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया, टेम्बा बावुमा और साइमन हार्मर ने बनाया जीत का रोडमैप

'ऐसा ही होता है...' ईडन गार्डन्स पिच क्यूरेटर के स्पोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर मढ़ा दोष