Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को आया गुस्सा, बीच मैदान में अंपायर से भिड़े

Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आउट दिए जाने के बाद गुस्से में अंपायर से भिड़ गए।

iconPublished: 07 Oct 2025, 05:15 PM
iconUpdated: 07 Oct 2025, 05:30 PM

Vaibhav Suryavanshi Angry: वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यूथ टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया था। लेकिन मैके में खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट की पहली पारी में उनका बल्ला इस बार ज़्यादा नहीं चला। सूर्यवंशी 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि यहां दिलचस्प बात ये रही कि आउट दिए जाने के बाद यह युवा बल्लेबाज गुस्से में आगबबूला हो गया और बीच मैदान में अंपायर से भिड़ गया। दरअसल, सूर्यवंशी अपने खिलाफ दिए गए फैसले से बेहद नाराज़ थे। उनका मानना था कि जिस गेंद पर उन्हें आउट दिया गया, वह उनके बल्ले से नहीं बल्कि थाई पैड से टकराई थी।

Vaibhav Suryavanshi ने अंपायर से की बहस

वैभव सूर्यवंशी अंपायर के फैसले से नाराज थे लेकिन अंपायर ने बिना झिझक उंगली उठा दी और विकेटकीपर एलेक्स ली यंग का कैच मान्य कर लिया। इसके बाद सूर्यवंशी ने पहले तो पिच पर खड़े होकर अंपायर से कुछ कहा, फिर मैदान छोड़ने से पहले भी उन्होंने उनसे दोबारा बहस की। ये दृश्य देखकर दर्शक भी हैरान रह गए। वहीं, नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े वेदांत त्रिवेदी भी अंपायर से कुछ कहते दिखे, लेकिन फैसला बदला नहीं गया और सूर्यवंशी को पवेलियन लौटना पड़ा।

वैभव सूर्यवंशी तीसरे नंबर पर आए बल्लेबाजी करने

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को इस मैच में ओपनिंग की बजाय नंबर 3 पर भेजा गया था। हालांकि उनके खेलने के अंदाज़ में कोई कमी नहीं दिखी। उन्होंने आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर आक्रामक रुख अपनाया और 2 चौके व 1 छक्का जड़ दिया। ऐसा लग रहा था कि वह एक और बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं, लेकिन सातवें ओवर में सब कुछ बदल गया। चार्ल्स लचमंड की एक अंदर आती गेंद पर विकेटकीपर ने कैच लपका और सूर्यवंशी की पारी विवाद के साथ समाप्त हो गई।

Vaibhav Suryavanshi watches the Duleep Trophy final from the sidelines, South Zone vs Central Zone, Duleep Trophy final, 2nd day, CEG Ground, September 13, 2025

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को आमतौर पर शांत और संयमित खिलाड़ी माना जाता है। वह आउट होने के बाद कभी इस तरह प्रतिक्रिया नहीं देते, लेकिन इस बार उनका गुस्सा साफ झलक रहा था। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। कोचिंग स्टाफ ने बाद में खिलाड़ियों से बातचीत की, हालांकि अब तक इस मामले में किसी आधिकारिक बयान की पुष्टि नहीं हुई है।

पहली बार दिखा ऐसा अंदाज

ये पहली बार था जब वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस तरह अंपायर से भिड़ते दिखे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को हमेशा एक परिपक्व और अनुशासित खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन इस घटना से साफ है कि वह अपने आउट को लेकर बेहद निराश थे। सोशल मीडिया पर भी इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं कुछ लोग सूर्यवंशी का बचाव कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि मैदान पर ऐसी हरकतें भारतीय क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल