नए साल पर ऑस्ट्रेलिया का ये धुरंधर खिलाड़ी क्रिकेट को कहेगा अलविदा! सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू खेमे में बढ़ी हलचल

Usman Khawaja: नए साल से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हलचल तेज हो गई है, जहां अनुभवी बल्लेबाज सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

iconPublished: 29 Dec 2025, 01:14 PM
iconUpdated: 29 Dec 2025, 02:35 PM

Retirement for Australian Legend in Sydney: नए साल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खेमे में एक बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। कंगारू टीम के अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को लेकर संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। सिडनी टेस्ट से पहले सामने आई इन खबरों ने न सिर्फ फैंस बल्कि टीम मैनेजमेंट की भी धड़कनें बढ़ा दी हैं।

डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहे दो साल बीत चुके हैं और अब उसी सिडनी मैदान पर उनके बचपन के दोस्त उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के करियर को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। जनवरी 2024 में वॉर्नर ने सिडनी में ही अपना आखिरी टेस्ट खेला था, और अब मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि ख्वाजा भी इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर का अंतिम अध्याय लिख सकते हैं।

सिडनी टेस्ट के बाद हो सकता है संन्यास का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़े युग का अंत माना जाएगा। ख्वाजा लंबे समय से टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं और विदेशी दौरों के साथ-साथ घरेलू परिस्थितियों में भी उन्होंने अहम योगदान दिया है।

Andrew McDonald speaks to Usman Khawaja, Adelaide, December 16, 2025

कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने क्या कहा?

ख्वाजा (Usman Khawaja) के संन्यास की खबरों के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने साफ किया है कि उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मैक्डॉनल्ड के मुताबिक, न तो ख्वाजा ने उनसे कुछ साझा किया है और न ही चयनकर्ताओं की ओर से ऐसा कोई संकेत मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि उस्मान ख्वाजा सिडनी टेस्ट में खेलते नजर आएंगे।

क्यों अचानक Usman Khawaja के करियर पर मंडराया सस्पेंस?

संन्यास की इन अटकलों की सबसे बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट शेड्यूल माना जा रहा है। एशेज सीरीज खत्म होने के बाद कंगारू टीम को अगला टेस्ट करीब आठ महीने बाद, अगले साल अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। उस समय तक उस्मान ख्वाजा की उम्र लगभग 40 साल हो जाएगी। मौजूदा एशेज सीरीज में भी ख्वाजा प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ताओं का भविष्य में उन पर कितना भरोसा रहेगा, यह एक बड़ा सवाल है।

Usman Khawaja walks onto the field, Australia vs England, 1st Test, The Ashes, Perth Stadium, November 21, 2025

एशेज 2025-26 में कैसा रहा ख्वाजा का प्रदर्शन

अगर मौजूदा एशेज सीरीज में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो आंकड़े कुछ खास उत्साहजनक नहीं रहे हैं। उन्होंने 5 पारियों में 153 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 30.60 रहा है। इन पारियों में ख्वाजा सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा सके हैं। ऐसे में फॉर्म और उम्र दोनों ही वजहों से उनके करियर को लेकर चर्चाएं तेज होना लाजमी है।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?