VIDEO: उस्मान ख्वाजा को सिडनी में मिली यादगार विदाई, इंग्लैंड ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर; पत्नी हुई भावुक

सिडनी टेस्ट में उस्मान ख्वाजा को भावुक विदाई मिली जहां इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, वही उनकी पत्नी भी भावुक होते हुए नजर आई थू।

iconPublished: 08 Jan 2026, 11:52 AM
iconUpdated: 08 Jan 2026, 11:34 PM

Usman khawaja farewell match: एशेज 2025-26 के आखिरी टेस्ट ने सिडनी में एक बेहद भावुक माहौल बना दिया, जब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। नए साल की शुरुआत में ही ख्वाजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था और सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ। इस मैच में रन से ज्यादा चर्चा उनके सम्मान और भावनाओं की रही।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जैसे ही उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, इंग्लैंड की टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। यह नजारा देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी भावुक हो गए और तालियों से पूरे मैदान को गूंजा दिया।

Usman Khawaja को मिली गार्ड ऑफ ऑनर के साथ यादगार विदाई

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम दबाव में नजर आई। 119 रन पर चार विकेट गिरने के बाद उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए, लेकिन इंग्लैंड टीम की ओर से मिला गार्ड ऑफ ऑनर उनके शानदार करियर की सबसे खूबसूरत तस्वीर बन गया।

बल्ला नहीं चला, लेकिन भावनाएं छू गईं

फेयरवेल टेस्ट में ख्वाजा का बल्ला खामोश रहा, लेकिन स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी की आंखें नम हो गईं। आउट होने के बाद कैमरे बार-बार उनकी ओर गए, जहां वह खुद को संभालती नजर आईं। पवेलियन लौटते समय ख्वाजा ने पत्नी की ओर फ्लाइंग किस भेजा, जिसने इस पल को और भी भावुक बना दिया।

Image

विवादों के बीच आया संन्यास का फैसला

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का संन्यास सिर्फ खेल के लिहाज से ही नहीं, बल्कि विवादों के कारण भी चर्चा में रहा। संन्यास के ऐलान के दौरान उन्होंने पाकिस्तान मूल का होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया में भेदभाव झेलने की बात कही थी। इस बयान के बाद यह मुद्दा दुनियाभर में सुर्खियों में रहा और उनके संन्यास को लेकर बहस तेज हो गई।

Image

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच और सीरीज

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 160 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया और एशेज सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। पहली पारी में भी ख्वाजा का बल्ला नहीं चला था और वह 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। इंग्लैंड की ओर से जैकब बेथेल ने शानदार शतक जमाया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ, जो रूट और हैरी ब्रूक की पारियों ने जीत की नींव रखी।

READ MORE HERE:

IPL 2026 में नहीं मिला कोई खरीददार, लेकिन SA20 में इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास; ठोक डाला रिकॉर्डतोड़ विशाल स्कोर

IND vs NZ: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार खिलाड़ी हुआ अनफिट

Ashes 2025-26: सिडनी में इंग्लैंड के बैजबॉल का हुआ सूपड़ा साफ, ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीती एशेज