Usman Khawaja Retirement: जाते-जाते उस्मान ख्वाजा ने फोड़ा बम! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स और मीडिया पर निकाली भड़ास, दुनिया हैरान

Usman Khawaja Retirement: उस्मान ख्वाजा ने अब तक 87 टेस्ट मैच खेले हैं और सिडनी में वह अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। संन्यास के ऐलान के साथ ही ख्वाजा ने नस्लभेद के आरोप भी लगा दिए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Jan 2026, 07:50 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 08:02 PM

Usman Khawaja Retirement: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

ख्वाजा ने अब तक 87 टेस्ट मैच खेले हैं और सिडनी में वह अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। संन्यास के ऐलान के साथ ही ख्वाजा ने नस्लभेद के आरोप भी लगा दिए।

पाकिस्तानी मूल के हैं Usman Khawaja

ख्वाजा का कहना है कि पूरे करियर में उन्हें पाकिस्तानी मूल और मुस्लिम पहचान उन्हें भेदभाव का शिकार होना पड़ा। उन्हें गलत तरह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ख्वाजा ने दावा किया कि उनकी जाति और धर्म की वजह से उनके साथ करियर के दौरान अलग तरह का बर्ताव किया गया है। वह 87 टेस्ट की 157 पारियों में 43.39 की औसत से 16 शतक और 28 अर्धशतक लगाते हुए वे 6,206 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 232 है।

Usman Khawaja Retirement
Usman Khawaja Retirement

किस पर Usman Khawaja ने लगाया आरोप?

अपने संन्यास के ऐलान के साथ ही ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों पर जमकर भड़ास निकाली और आरोप लगाया कि पूरे करियर की तरह इस सीरीज के दौरान भी सिर्फ उन पर सवाल खड़े किए गए, जिसमें नस्लभेद के संकेत थे। ख्वाजा ने कहा,

“मैं एक अश्वेत क्रिकेटर हूं…मुझे कई मायनों में अलग महसूस हुआ है, जिस तरह से मुझसे बर्ताव किया गया, जिस तरह से चीजें हुईं। मुझे पीठ में जकड़न हुई (पर्थ टेस्ट के दौरान), जो मेरे नियंत्रण में नहीं थी। मगर जिस तरह से मीडिया और पुराने क्रिकेटर्स मुझ पर हमलावर हुए, मैं दो दिन तक वो बर्दाश्त कर सकता था लेकिन लगातार 5 दिनों तक मुझे ये सब झेलना पड़ा और ये मेरे प्रदर्शन को लेकर भी नहीं था।”

ख्वाजा को याद आया 'गोल्फ कांड'

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान पीठ में दर्द के कारण ख्वाजा दोनों ही पारियों में बैटिंग नहीं कर पाए थे। इस मैच से पहले वो गोल्फ खेल रहे थे। इसके चलते उन पर सवाल खड़े किए जाने लगे। ख्वाजा ने कहा कि उन्हें आलसी कहा गया, उनकी तैयारियों पर सवाल उठाए गए, उन्हें खुदगर्ज कहा गया, जबकि कई अन्य खिलाड़ी भी गोल्फ खेलते हुए चोटिल हुए हैं लेकिन उन्हें कभी इस तरह से निशाना नहीं बनाया गया। ख्वाजा ने कहा कि करियर की शुरुआत से ही उन्हें इस तरह के अलग बर्ताव का सामना करना पड़ा, जिसमें नस्लवाद की झलक दिखती है।

Read More: Team India Schedule: जनवरी 2026 में टीम इंडिया खेलेगी 8 मुकाबले, यहां देखें पूरे महीने का शेड्यूल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में होगा इस धाकड़ खिलाड़ी का कमबैक? पांड्या-बुमराह को मिल सकता है आराम

नए साल पर Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड महिका शर्मा को मिला स्टार ऑलराउंडर की मां का आशीर्वाद, कब होगी शादी?