ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 15 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है। मौजूदा एशेज सीरीज का सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा।
Usman Khawaja: 2026 की शुरुआत में संन्यास का ऐलान, सिडनी टेस्ट होगा उस्मान ख्वाजा का आखिरी मुकाबला
Table of Contents
Usman Khawaja announced retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार उस्मान ख्वाजा ने साल 2026 की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का बड़ा फैसला ले लिया है। 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद ख्वाजा ने संन्यास का ऐलान कर फैंस को भावुक कर दिया।
मौजूदा एशेज सीरीज में खेला जाने वाला सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा, जहां वह पहली और आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट को उसी मैदान पर विदाई देंगे, जहां से उनके करियर को एक खास पहचान मिली। इस मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने रिटायरमेंट का एलान किया।
सिडनी टेस्ट में आखिरी बार नजर आएंगे Usman Khawaja
मौजूदा एशेज सीरीज का सिडनी टेस्ट उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के करियर का अंतिम इंटरनेशनल मैच होगा। सिडनी टेस्ट से पहले शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस्मान ख्वाजा ने खुद अपने रिटायरमेंट की पुष्टि की। इसके साथ ही वह 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
🚨 USMAN KHAWAJA ANNOUNCED HIS INTERNATIONAL RETIREMENT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2026
- 5th Test in Ashes at SCG will be his final match. 👏 pic.twitter.com/wOxev1hwaV
आंकड़ों में कैसा रहा उस्मान ख्वाजा का करियर
ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कुल 87 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 43.39 की औसत से 6206 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। लाल गेंद क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 232 रन रहा। वनडे फॉर्मेट में ख्वाजा के नाम 1554 रन दर्ज हैं, जहां उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 241 रन बनाए।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी छोड़ी खास छाप
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने फ्रेंचाइजी लीग में भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 70 मैचों में 2132 रन बनाए। इसके अलावा वह वैटालिटी ब्लास्ट, पाकिस्तान सुपर लीग और आईपीएल का भी हिस्सा रहे। आईपीएल में ख्वाजा ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए डेब्यू किया था।
संघर्ष और वापसी से भरा रहा अंतरराष्ट्रीय सफर
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का करियर आसान नहीं रहा। दिग्गजों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना और उसे बरकरार रखना उनके लिए हमेशा चुनौती रहा। कई बार टीम से बाहर किए जाने के बावजूद ख्वाजा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को अपनी वापसी के लिए मजबूर किया। टेस्ट क्रिकेट में उनकी तकनीक, धैर्य और विदेशी परिस्थितियों में रन बनाने की काबिलियत उनकी सबसे बड़ी ताकत रही।
Kuldeep Yadav ने मंगेतर वंशिका संग रोमांटिक अंदाज में किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, PHOTOS