टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले USA को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान में जन्मे इस अमेरिकी गेंदबाज को भारत ने नहीं दिया वीजा

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले ही विवादों की पिच तैयार हो गई है। अमेरिका (USA) की क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक, टीम के स्टार तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) का भारतीय वीजा आवेदन खारिज कर दिया गया है।

iconPublished: 13 Jan 2026, 06:21 PM
iconUpdated: 13 Jan 2026, 06:25 PM

Ali Khan Denied Visa for T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) को बड़ा झटका लगा है। यूएसए के लीडिंग फास्ट बॉलर अली खान की इंडियन वीजा एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026, 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में यूएसए का पहला मैच इंडिया के खिलाफ है, जो 7 फरवरी को खेला जाना है।

अली खान ने खुद किया खुलासा

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर वीजा रिजेक्ट होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अली खान (Ali Khan) ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "इंडिया का वीजा रिजेक्ट हो गया, लेकिन जीत के लिए केएफसी ही सही।" उनके इस मजाकिया पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इसकी सबसे बड़ी वजह उनका जन्म स्थान है। अली खान मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं और बाद में अमेरिका जाकर बस गए थे।

USA fast bowler Ali Khan denied visa for upcoming ICC T20 World Cup 2026 in India and Sri Lanka

Ali Khan कौन हैं?

अली खान एक पुराने अमेरिकी क्रिकेटर हैं जो दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ऋषभ पंत का विकेट लिया था। उन्होंने फखर जमान को आउट करके पाकिस्तान पर अमेरिका की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अली खान (Ali Khan) 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें ट्रैवल की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि टूर्नामेंट यूएई में हुआ था।

Ali Khan

टी20 वर्ल्ड कप 2026 अमेरिका शेड्यूल

  • 7 फरवरी: यूएसए बनाम भारत (मुंबई)
  • 10 फरवरी: यूएसए बनाम पाकिस्तान (कोलंबो)
  • 13 फरवरी: यूएसए बनाम नीदरलैंड्स (चेन्नई)
  • 15 फरवरी: यूएसए बनाम नामीबिया (चेन्नई)

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?