ICC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सह-मेजबानी करने वाले यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) ने खुद को दिवालिया घोषित करके इंटरनेशनल क्रिकेट बिरादरी को एक बड़ा झटका दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला बोर्ड मिनटों में हुआ दिवालिया! पाकिस्तान को हराने वाले खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट पर मंडराया संकट

USA Cricket files for Bankruptcy: अमेरिका में क्रिकेट को लेकर बड़ा झटका सामने आया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सह-मेजबानी करने वाले यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) ने 1 अक्टूबर को चौंकाने वाला कदम उठाते हुए चैप्टर 11 दिवालियापन के लिए अर्जी दाखिल कर दी।
ये फैसला सुनवाई शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही लिया गया, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। यह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के इतिहास में पहला मौका है जब किसी सदस्य बोर्ड ने खुद को दिवालिया घोषित किया है।
कानूनी लड़ाई के बीच आया फैसला
यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका क्रिकेट (USAC) और अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज (ACE) के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में था और सुनवाई शुरू होने वाली थी, तभी यूएएससी के वकीलों ने दिवालियापन की अर्जी दाखिल कर दी। इसके बाद सुनवाई रोकनी पड़ी। इस पर एसीई ने कड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि यूएएससी को पहले से पता था कि कोर्ट का फैसला उसके खिलाफ जाएगा। इसलिए उसने दिवालिया घोषित होकर फैसला टालने की कोशिश की है।

एसीई ने बयान जारी कर कहा, “यूएएससी ने अपने समझौते को तोड़कर अमेरिका में क्रिकेट के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। यह बोर्ड खिलाड़ियों और खेल के बजाय राजनीति और व्यक्तिगत हितों में ज्यादा दिलचस्पी ले रहा है।”
USA Cricket खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट पर संकट
यूएएससी (USA Cricket) के दिवालिया घोषित होने का सीधा असर खिलाड़ियों पर पड़ सकता है। अब उनकी वित्तीय स्थिति कोर्ट के सामने रखी जाएगी, जिसमें बैंक बैलेंस, बकाया राशि और छोटी संपत्तियां शामिल होंगी। सबसे बड़ी चिंता खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर है, जो 31 दिसंबर 2025 तक चलेंगे। अब यह साफ नहीं है कि खिलाड़ियों को पूरा भुगतान मिलेगा या वेतन में कटौती और देरी का सामना करना पड़ेगा।

एसीई ने पहले खिलाड़ियों की सैलरी देने की पेशकश की थी, लेकिन शर्त यह रखी थी कि यूएएससी कोर्ट का फैसला माने। हालांकि, बोर्ड ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
अब कहां होगी सुनवाई?
यूएएससी (USA Cricket) की अर्जी के बाद अब यह मामला कोलोराडो की अदालत में नहीं, बल्कि फेडरल दिवालियापन कोर्ट में सुना जाएगा। वहीं, आईसीसी ने अभी तक इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि पिछले महीने आईसीसी ने यूएएससी को निलंबित किया था और कहा था कि खिलाड़ियों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अब हालात बदल गए हैं और अमेरिकी क्रिकेटरों का भविष्य अनिश्चितता में फंस गया है।
Read More Here: