Urvil Patel: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन उर्विल पटेल का धमाका, शानदार शतक से रचा नया रिकॉर्ड

Urvil Patel: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन गुजरात के कप्तान उर्विल पटेल ने तूफानी अंदाज में सिर्फ 31 गेंदों पर शतक लगाकर धमाका कर दिया।

iconPublished: 27 Nov 2025, 09:52 AM
iconUpdated: 27 Nov 2025, 11:34 PM

Urvil Patel smashed record: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार को तूफानी अंदाज़ में हुई और पहले ही दिन पूरे टूर्नामेंट का आकर्षण गुजरात के कप्तान उर्विल पटेल बन गए। आगामी महीने होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले यह मंच कई खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका था, और उर्विल ने इस मौके को ऐसे भुनाया कि पूरा ध्यान उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी पर टिक गया।

हैदराबाद में खेले गए ग्रुप C मुकाबले में उर्विल पटेल ने अपनी आक्रामक शैली का परिचय देते हुए सिर्फ 31 गेंदों में शतक ठोक दिया। यह पारी न सिर्फ विरोधी गेंदबाज़ी पर कहर बनकर टूटी, बल्कि गुजरात को सेना के खिलाफ एकतरफा अंदाज़ में 8 विकेट की जीत भी दिलाई। उर्विल इस पारी के साथ टी20 फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज भारतीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए—और दिलचस्प बात यह है कि सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।

Urvil Patel: झमाझम छक्कों की बरसात

उर्विल पटेल (Urvil Patel) को इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था, लेकिन उनकी आक्रामक क्षमता देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज न करने का फैसला किया था। और उर्विल ने सीएसके के इस भरोसे को पहले ही दिन सच साबित कर दिया।

अपने प्राकृतिक अंदाज़ में पारी की शुरुआत करते हुए उर्विल ने सिर्फ 37 गेंदों पर नाबाद 119 रन ठोक दिए, जिसमें 12 चौके और 10 छक्कों की बरसात शामिल थी। गेंदें स्टैंड के बाहर जाती रहीं और सेना की गेंदबाज़ी पूरी तरह बिखर गई। यह पारी आने वाले दिनों में उर्विल के लिए आईपीएल मूल्य भी बढ़ा सकती है।

पहले भी रच चुके हैं दो बड़े रिकॉर्ड

उर्विल पटेल (Urvil Patel) पहले ही टी20 क्रिकेट में भारतीयों की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड रखते हैं। उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में शतक जड़ा था, जबकि अभिषेक शर्मा ने यही रिकॉर्ड मेघालय के खिलाफ बनाया था।

Image

साल 2023 में भी उर्विल (Urvil Patel) ने लिस्ट-A क्रिकेट में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 41 गेंदों में शतक जमाकर सबसे तेज भारतीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया था। उनकी तेज़ शुरुआत करने की क्षमता उन्हें बाकी बल्लेबाज़ों से अलग बनाती है।

Read More: WPL 2026 Auction के नियम, हर टीम के पर्स में कितना पैसा और किस फ्रेंचाइजी ने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

WPL 2026 Auction Live Streaming: कब और कहां होगी डब्लूपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाइल में यहां फ्री दे सकेंगे नीलामी

'आओ दुबे जी, मजे लो जरा...' वाइफ रितिका और दोस्त अमित के साथ नए फॉर्महाउस को देखने चले रोहित शर्मा, मजेदार VIDEO हो रहा वायरल