एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर, कहां खड़ा है टीम इंडिया?

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे ऐशेज टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) तालिका में टॉप पोजीशन पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

iconPublished: 07 Dec 2025, 08:11 PM
iconUpdated: 07 Dec 2025, 08:15 PM

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज 2025-26 सीरीज में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में कंगारुओं ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए न सिर्फ सीरीज पर पकड़ मजबूत की, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) की पॉइंट्स टेबल में भी अपना टॉप पोजीशन बरकरार रखा।

ये ध्यान देने वाली बात है कि ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की एशेज 2025-26 सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच भी 8 विकेट से जीता। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 17 दिसंबर से खेला जाना है।

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में भारत की स्थिति

ऑस्ट्रेलिया लगातार 5 जीत और 100 प्रतिशत अंकों के साथ WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। भारत ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 4 जीत और 4 हार शामिल हैं। इसी कारण उसका PCT 48.15 है और टीम 5वें नंबर पर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका 75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, जबकि श्रीलंका 66.67 प्रतिशत के साथ तीसरे पोजीशन पर है। इंग्लैंड 7 मैचों में 4 हार और पेनल्टी के चलते 30.95 PCT के साथ 7वें नंबर पर है।

अपडेटेड WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

पोजीशन टीम मैच जीते हारे ड्रॉ नो रिजल्ट पेनल्टी पॉइंट्स PCT (%)
1 ऑस्ट्रेलिया 5 5 0 0 0 0 60 100
2 दक्षिण अफ्रीका 4 3 1 0 0 0 36 75
3 श्रीलंका 2 1 0 1 0 0 16 66.67
4 पाकिस्तान 2 1 1 0 0 0 12 50
5 भारत 9 4 4 1 0 0 52 48.15
6 न्यूज़ीलैंड 1 0 0 1 0 0 4 33.33
7 इंग्लैंड 7 2 4 1 0 2 26 30.95
8 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 0 4 16.67
9 वेस्टइंडीज 6 0 5 1 0 0 4 5.55

ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

ब्रिस्बेन के डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर टीम को पहली पारी में 334 रन तक पहुंचाया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने जवाबी पारी में बड़ी साझेदारियों की मदद से 177 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटों का पतन हुआ। चौथे दिन के खेल में बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने जुझारू पारी खेलकर टीम को पारी की हार से बचाया। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए सिर्फ 65 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। स्टीव स्मिथ ने छक्का लगाकर मैच समाप्त किया।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?