Asia Cup 2025 से पहले मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को लेकर आया बड़ा अपडेट, शुभमन गिल होंगे हिस्सा?

Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने के बाद अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप 2025 है। इस टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की उपलब्धता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

iconPublished: 06 Aug 2025, 05:41 PM

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी जहां इस सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। उतार-चढ़ाव से भरी हुई इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम लंबे समय तक एक्शन से दूर रहने वाली है।

भारतीय टीम का अगला लक्ष्य सितंबर में होने वाला एशिया कप होगा, जहां एशिया कप 2025 में ही भारत अपना अगला मुकाबला खेलेगी। इस टूर्नामेंट से पहले स्क्वाड को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जहां जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को लेकर काफी संशय बना हुआ है।

Asia Cup: जसप्रीत बुमराह को मिलेगा मौका?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। उन्होंने टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 ही मुकाबले खेले थे और इसी वजह से एशिया कप 2025 के स्क्वाड में उन्हें मौका मिलने की संभावना कम मानी जा रही है। बोर्ड और टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को लेकर सतर्क हैं।

Revealed: Why Jasprit Bumrah is not playing for India in 2nd ODI vs Australia at Indore | Cricket

Asia Cup: शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज रहेंगे उपलब्ध?

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को लंबी टेस्ट सीरीज खेलनी पड़ी, जिसमें काफी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज उन चुनिंदा खिलाड़ियों में रहे जिन्होंने सभी 5 टेस्ट मुकाबले खेले।

मोहम्मद सिराज ने ना सिर्फ सभी टेस्ट मैच खेले, बल्कि सबसे ज्यादा ओवर भी डाले। इससे उनके वर्कलोड और थकान में इज़ाफा हुआ है। वहीं शुभमन गिल ने भी कई लंबी पारियां खेलीं, जिससे उनकी फिजिकल और मेंटल थकावट बढ़ी है। ऐसे में एशिया कप के स्क्वाड में उनकी जगह को लेकर कुछ संशय बना हुआ है।

Asia Cup: आ गया अपडेट सामने

मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल के वर्कलोड को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2025 के टी20 स्क्वाड में इन दोनों को शामिल किया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और लंबे ब्रेक के बाद तरोताजा होकर टीम में वापसी कर सकते हैं।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

Follow Us Google News