IND vs SA: लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल मैच कोहरे की वजह से धुल जाने के बाद, दर्शकों के लिए कुछ राहत की बात है। ये खबर टिकट रिफंड से जुड़ी है।
IND vs SA: लखनऊ T20 रद्द होने पर रिफंड पर आया बड़ा अपडेट, अब कैसे और कहां से वापस मिलेंगे टिकट के पैसे? यहां जानें
Lucknow T20I Ticket Refunds Update: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने उन हजारों क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी राहत दी है, जो बुधवार, 17 दिसंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) चौथा टी20 मैच रद्द होने से निराश लौटे थे। एसोसिएशन ने आधिकारिक घोषणा की है कि मैच बिना टॉस हुए रद्द होने के कारण दर्शकों को उनके टिकटों की शत-प्रतिशत राशि वापस की जाएगी।
इकाना स्टेडियम में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते मैच धुलने के बाद, अब यूपीसीए ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के रिफंड के लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।
IND vs SA ऑनलाइन टिकट धारकों को राहत
जिन दर्शकों ने टिकट ऑनलाइन बुक किए थे, उन्हें रिफंड के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। यूपीसीए के मुताबिक, टिकट की पूरी रकम उसी माध्यम से वापस की जाएगी, जिससे भुगतान किया गया था। यानी यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से खरीदे गए टिकटों का पैसा सीधे संबंधित अकाउंट में लौटेगा। रिफंड से जुड़ी सूचना दर्शकों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी, इसलिए फैंस को अपना ईमेल नियमित रूप से चेक करने की सलाह दी गई है।

IND vs SA ऑफलाइन टिकट वालों के लिए तय तारीखें
जिन दर्शकों ने स्टेडियम के काउंटर से ऑफलाइन टिकट खरीदे थे, उन्हें 20, 21 और 22 दिसंबर को इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-2 स्थित बॉक्स ऑफिस पर आना होगा। रिफंड काउंटर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। ऑफलाइन टिकट धारकों को अपने साथ ओरिजिनल टिकट और सरकारी पहचान पत्र की एक कॉपी लानी होगी। मौके पर एक रिफंड फॉर्म भरकर बैंक डिटेल्स जमा करनी होंगी, जिसके बाद जांच पूरी होने पर रकम सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
इकाना के नाम जुड़ा एक 'अभागा' रिकॉर्ड
ये मैच इकाना स्टेडियम के लिए भी निराशाजनक रहा। 17 दिसंबर की रात में यहां खेला जाने वाला ये पहला टी20 इंटरनेशनल था, लेकिन अब ये एक अनचाहे रिकॉर्ड के साथ याद किया जाएगा। लखनऊ भारत का पहला ऐसा वेन्यू बन गया है, जहां सिर्फ कोहरे की वजह से बिना टॉस हुए कोई इंटरनेशनल मैच रद्द करना पड़ा।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन