UP Warriorz Squad For WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 1 खिलाड़ी को रिटेन किया था। ऑक्शन में टीम ने काफी खिलाड़ियों पर बोली लगाई। तो आइए जानते हैं कि आगामी सीजन के लिए यूपी का पूरा स्क्वॉड कैसा है।
UP Warriorz Squad, WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा पर खेला बड़ा दांव, ऑक्शन समाप्त; देखें पूरा स्क्वॉड
UP Warriorz Squad For WPL 2026: महिला आईपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का ऑक्शन गुरुवार (27 नवंबर) को दिल्ली में हुआ। ऑक्शन से पहले सभी टीमों के पास कुल 77 स्लॉट्स खाली थे। लिस्ट में शामिल अकेली यूपी वॉरियर्स के पास 17 स्लॉट खाली थी, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट थे।
यूपी की टीम 2026 सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा 14.50 करोड़ रुपये का पर्स लेकर मैदान में उतरी थी। टीम ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति को RTM का इस्तेमाल करके 3.2 करोड़ रुपये अपनी टीम का हिस्सा बनाया। यह ऑक्शन में सबसे महंगी खरीद रही। इसके अलावा भी यूपी वॉरियर्स ने कई अहम खिलाड़ियों को खरीदा।

कुल 67 खिलाड़ी (UP Warriorz)
बता दें कि 2026 महिला प्रीमियर लीग सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में कुल 67 खिलाड़ियों को खरीदा गया। इन खिलाड़ियों को खरीदने में 40.8 की रकम खर्च की।
यूपी वॉरियर्स की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट (UP Warriorz)
गौर करने वाली बात यह है कि यूपी वॉरियर्स की टीम ने सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया था। टीम ने श्वेता सहरावत को 50 लाख रुपये की कीमत पर रिटेन किया था।

यूपी वॉरियर्स के खरीदे हुए खिलाड़ी (UP Warriorz)
दीप्ति शर्मा (3.2 करोड़)
सोफी एक्लेस्टोन (RTM 85 लाख)
मेग लैनिंग (1.9 करोड़)
फीबी लिचफील्ड (1.2 करोड़)
किरण नवगिरे (RTM 60 लाख)
हरलीन देओल (50 लाख)
क्रांति गौड़ (RTM 50 लाख)
आशा शोभना (1.1 करोड़)
डिएंड्रा डॉटिन (80 लाख)
शिखा पांडे (2.4 करोड़)
शिप्रा गिरि (10 लाख)
सिमरन शेख (10 लाख)
तारा नॉरिस (10 लाख)
क्लो ट्रायोन (30 लाख)
सुमन मीणा (10 लाख)
जी त्रिशा (10 लाख)
प्रतीक रावल (50 लाख)
2026 के लिए यूपी वॉरियर्स का पूरा स्क्वॉड
दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरि, सिमरन शेख, तारा नॉरिस, क्लो ट्रायोन, सुमन मीणा, जी त्रिशा, प्रतीक रावल, श्वेता सहरावत
स्मृति मंधाना के कैंप में शामिल हुई लॉरेन बेल, देखें WPL 2026 के लिए फुल RCB स्क्वॉड
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन