UP T20 League में हुई मैच फिक्सिंग? 1 करोड़ की डील का पर्दाफाश, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR

UP T20 League: उत्तर प्रदेश टी20 लीग में कथित मैच फिक्सिंग की कोशिश का मामला सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

iconPublished: 05 Sep 2025, 04:08 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 04:10 PM

UP T20 League Match Fixing: 17 अगस्त से शुरू हुई उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) में मैच फिक्सिंग की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस खुलासे के बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है और जांच एजेंसियां ​​सक्रिय हो गई हैं।

बता दें कि रिंकू सिंह भी उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) का हिस्सा थे। इस लीग का दूसरा क्वालीफायर मैच 4 सितंबर को खेला गया था। अब यूपीटी20 लीग 2025 का फाइनल मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा। ये मैच काशी रुद्र और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला जाएगा।

इंस्टाग्राम पर आया संदिग्ध ऑफर

पुलिस के मुताबिक, मामला 31 अगस्त को तब सामने आया जब काशी रुद्र टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान को इंस्टाग्राम पर 'vipss_nakrani' नाम के अकाउंट से एक संदिग्ध मैसेज मिला। खुद को बड़ा सट्टेबाज बताने वाले इस शख्स ने मैच का नतीजा बदलने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि डील पूरी होने पर मैनेजर को 50 लाख रुपये कमीशन के तौर पर मिलेंगे।

UP T20 League Match Fixing Lucknow Police FIR registered over 1 crore rupee

ACU ने रचा प्लान, हाथ लगे पुख्ता सबूत

मैनेजर ने तुरंत बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट (ACU) को इसकी सूचना दी। एसीयू ने पूरी योजना बनाई और संदिग्ध व्यक्ति से बातचीत शुरू की। इस दौरान उन्होंने उसका व्हाट्सएप नंबर भी हासिल कर लिया। आरोपी ने साफ कहा कि संपर्क सिर्फ व्हाट्सएप पर ही होना चाहिए। उसने तुरंत नकद या डॉलर में भुगतान का आश्वासन दिया और खिलाड़ियों से उसके निर्देशों का पालन करने को कहा। इतना ही नहीं, आरोपी ने दावा किया कि वो और उसके साथी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और मैच खत्म होते ही भुगतान कर देंगे।

UP T20 League Match Fixing Lucknow Police FIR registered over 1 crore rupee

पुलिस ने दर्ज की FIR

लखनऊ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच से साफ पता चलता है कि ये किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है, बल्कि एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जो सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग में सक्रिय है। अब पुलिस उस इंस्टाग्राम हैंडल के पीछे के व्यक्ति और उसके नेटवर्क की जांच में जुट गई है।

Read More Here:

मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News