UP T20 League 2025 Final Highlights: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 के फाइनल में काशी रुद्र ने मेरठ मावेरिक्स को हराकर खिताब जीता। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों को प्राइज मनी के रूप में कितनी रकम मिली।
UP T20 League Final 2025: यूपी लीग का खिताब जीतने वाली काशी रुद्र को मिला करोड़ों का इनाम, रनरअप मेरठ मावेरिक्स भी हुई मालामाल

UP T20 League 2025 Final Highlights And Prize Money: यूपी टी20 लीग (UP T20 League 2025) के खिताबी मुकाबले में काशी रुद्र ने मेरठ मावेरिक्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में काशी रुद्र का दबदबा देखने को मिला। टीम को जीत दिलाने में अभिषेक गोस्वामी और कप्तान करण शर्मा ने अहम किरदार अदा किया।
रन चेज करते हुए अभिषेक ने 45 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 61* रन स्कोर किए। इसके अलावा कप्तान करण ने 31 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगाकर 65 रन बनाए। तो आइए जानते हैं कि खिताब जीतने वाली और रनरअप रहने वाली टीमों को प्राइज मनी के रूप में कितनी रकम मिली।
𝐖𝐄 𝐀𝐑𝐄 𝐓𝐇𝐄 𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒. 🏆
— Kashi Rudras (@KashiRudras) September 6, 2025
𝗛𝗮𝗿 𝗛𝗮𝗿 𝗠𝗮𝗵𝗮𝗱𝗲𝘃! 🔱#UPT20League #KhelengeJeeJaanSe#KashiRudras pic.twitter.com/DcymCgpRt0
विनर काशी रुद्र को मिली 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी (UP T20 League 2025)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी टी20 लीग 2025 की खिताब जीतने वाली काशी रुद्र टीम को प्राइज मनी के रूप में 1 करोड़ रुपये की रकम दी गई।
रनरअप टीम भी हुई मालामाल (UP T20 League 2025)
वहीं टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचकर रनरअप रहने वाली मेरठ मावेरिक्स को प्राइज मनी के रूप में 50 लाख रुपये दिए गए।
Not the result we hoped for, not the season for Mavericks, but Comeback will sooner✨#IndianCricket #MeerutMavericks #RuknaManaHai#JhuknaManaHai#UPT20League #UPT20LeagueSeason3 #UPCricket pic.twitter.com/tjnE85dInU
— MeerutMavericks (@Meerutmavericks) September 6, 2025
टूर्नामेंट के बाकी प्राइज
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 5 लाख रुपये
बेस्ट बॉलर- 3 लाख रुपये
बेस्ट बल्लेबाज- 3 लाख रुपये
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 2 लाख रुपये
फाइनल की हाइलाइट (UP T20 League 2025)
वहीं फाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए मेरठ मावेरिक्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए प्रशांत चौधरी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन स्कोर किए।
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी काशी रुद्र ने सिर्फ 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे अभिषेक गोस्वामी और करण शर्मा ने पहले विकेट के लिए 108(58 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो निर्णायक साबित हुई।
इस बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान टीम नहीं लेगी हिस्सा, क्या है बड़ी वजह?