PAK vs UAE: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान और यूएई की भिड़ंत, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

PAK vs UAE Live Streaming: पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला 30 अगस्त, शुक्रवार को खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच को आप भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

iconPublished: 30 Aug 2025, 05:08 PM
iconUpdated: 30 Aug 2025, 11:34 PM

PAK vs UAE Live Streaming In India: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले यूएई, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। 29 अगस्त, शुक्रवार से शुरू हुई ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 30 अगस्त, शनिवार को पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच (PAK vs UAE) खेला जाएगा।

सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। मुकाबले में पाकिस्तान ने 39 रनों से जीत दर्ज की थी। तो आइए जानते हैं कि पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जाने वाला मैच आप भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

कब होगा PAK vs UAE का मैच?

टाई सीरीज में पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला 30 अगस्त, शुक्रवार (आज) को 8:30 PM (भारतीय समय के अनुसार) पर शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटा पहले 8 बजे होगा।

कहां होगा पाकिस्तान बनाम यूएई का मैच?

पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टाई सीरीज के सभी मुकाबले इसी मैदान पर होंगे।

भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव?

बता दें कि पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारत में टीवी पर लाइव प्रसारित नहीं किया जाएगा।

भारत में कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले जाने वाले मैच की भारत में फैनकोड एप और वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इस मुकाबला का लुत्फ उठा सकते हैं।

ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम।

PAK vs UAE

ट्राई सीरीज के लिए यूएई का स्क्वॉड

मुहम्मद वसीम (कप्तान), हैदर अली, राहुल चोपड़ा, एथन डिसूजा, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, हर्षित कौशिक, आसिफ खान, रोहिद खान, सगीर खान, ध्रुव पाराशर, अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जोहैब।

Read more: Asia Cup 2025 Timing Change: एशिया कप के मैचों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, क्या अब कुर्बान करनी पड़ेगी रात की नींद? जानें अपडेट

संजू सैमसन की वजह से राहुल द्रविड़ ने तोड़ा राजस्थान रॉयल्स से नाता? अफवाहों से पहले पढ़ें फ्रैंचाइजी का जवाब

Follow Us Google News