Rajat Patidar: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ऐतिहासिक खिताब दिलाने के बाद, रजत पाटीदार का कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन जारी है। उनके नेतृत्व में, सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में साउथ जोन को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती।
रजत पाटीदार ने 2025 में आईपीएल खिताब के बाद जीती दूसरी ट्रॉफी, फाइनल में साउथ जोन को 6 विकेट से हराया

Central Zone won Duleep Trophy: रजत पाटीदार का भारतीय क्रिकेट में सुनहरा दौर लगातार जारी है। आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद अब उन्होंने सेंट्रल जोन की कप्तानी में दलीप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फाइनल में सेंट्रल जोन ने साउथ जोन को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
बता दें कि ये मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया था। सेंट्रल जोन ने पांचवें दिन दो घंटे से भी कम समय में यह मैच खत्म कर दिया। कुछ महीने पहले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल खिताब दिलाया था।
सेंट्रल जोन का पहले दिन से दबदबा
मैच की शुरुआत से ही सेंट्रल जोन ने दबदबा बनाए रखा। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने साउथ जोन की पहली पारी 149 रन पर समेट दी। कार्तिकेय सिंह ने 4 विकेट लिए, जबकि सारांश जैन ने लगातार तीसरी बार 5 विकेट झटके। जवाब में सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यश राठौड़ ने 194 रन बनाए, वहीं कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 101 रन की शानदार पारी खेलकर टीम की बढ़त मजबूत कर दी।
दूसरी पारी में साउथ जोन ने वापसी की कोशिश की। अंकित शर्मा (99) और आंद्रे सिद्धार्थ (84) ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि उनका संघर्ष चौथे दिन तक ही चला और टीम को निर्णायक बढ़त दिलाने में नाकाम रहे।
आखिरी दिन की घबराहट
पांचवें दिन सेंट्रल जोन को जीत के लिए 65 रन चाहिए थे। लेकिन लक्ष्य के सामने बल्लेबाज जल्दबाजी में आउट होते गए। दानिश मलेवार (5), शुभम शर्मा (8), सारांश जैन (4) और कप्तान पाटीदार (13) सस्ते में लौट गए। हालांकि इसके बाद अक्षय वाडकर (19*) और यश राठौड़ (13*) ने टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
𝘾.𝙃.𝘼.𝙈.𝙋.𝙄.𝙊.𝙉.𝙎! 🏆
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 15, 2025
The Duleep Trophy 2025-26 winners 👉 𝘾𝙚𝙣𝙩𝙧𝙖𝙡 𝙕𝙤𝙣𝙚 🙌#DuleepTrophy | #Final pic.twitter.com/f9FPlX48T4
Rajat Patidar बने टॉप स्कोरर
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) दलीप ट्रॉफी 2025 में रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने (Rajat Patidar) तीन मैचों में 76.40 के औसत से 382 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
Read More Here:
'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?