विराट कोहली ने बेंगलुरु छोड़ विदेश में दिया फिटनेस टेस्ट, जानें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुए पास या फेल?

Virat Kohli: पिछले हफ्ते रोहित शर्मा समेत कई भारतीय क्रिकेटर बीसीसीआई के बेंगलुरु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट के लिए मौजूद थे। लेकिन विराट कोहली इसमें नजर नहीं आए। अब कोहली की एक फिटनेस रिपोर्ट सामने आई है। जो विदेश में की गई थी।

iconPublished: 03 Sep 2025, 10:18 AM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 10:21 AM

Virat Kohli Fitness Test: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli ) को लेकर लग रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। कई दिनों से सवाल उठ रहे थे कि कोहली बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फिटनेस टेस्ट के लिए क्यों नहीं पहुंचे। लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें किंग कोहली की फिटनेस का नतीजा बताया गया है।

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli ) की जो फिटनेस रिपोर्ट सामने आई है, वो बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की नहीं, बल्कि विदेश की है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आ रही यह फिटनेस रिपोर्ट कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी है। खास बात यह है कि वो मौजूदा खिलाड़ियों में विदेशी धरती पर यह टेस्ट देने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

बीसीसीआई की देखरेख में हुआ Virat Kohli का टेस्ट

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli ) का फिटनेस टेस्ट इंग्लैंड में बीसीसीआई की निगरानी में हुआ। बोर्ड की अनुमति के बाद ही उन्होंने विदेश में ये टेस्ट देने का फैसला किया। वहीं, टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे थे। इनमें वनडे कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।

Under BCCI Virat Kohli Fitness Test done in England ahead India tour of Australia 2025 Report Says

सितंबर में कई खिलाड़ियों की होगी परीक्षा

रिपोर्ट के अनुसार, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी सितंबर में फिटनेस टेस्ट देंगे। इसके अलावा, जो खिलाड़ी चोट या बीमारी की वजह से पहले स्टेज में टेस्ट नहीं दे पाए थे, वे भी इसी दौरान अपनी फिटनेस साबित करेंगे।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शेड्यूल

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पहले तीन वनडे और फिर पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज 19, 23 और 25 अक्टूबर को होगी। इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें 29, 31 अक्टूबर और 2, 6 और 8 नवंबर को मैच होंगे।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! Mitchell Starc ने किया संन्यास का ऐलान, जानें वजह

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News