इधर सूर्यकुमार यादव हुए दुबई रवाना...उधर टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, चोट के चलते ये बल्लेबाज टूर्नामेंट से बाहर

BCCI: गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2025 के लिए मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना होते देखा गया। लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, महिला भारतीय टीम 30 सितंबर से वनडे वर्ल्ड कप 2025 खेलने जा रही है। उससे पहले यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह उमा छेत्री (Uma Chetry) को टीम में शामिल किया गया है।

iconPublished: 04 Sep 2025, 09:32 PM
iconUpdated: 04 Sep 2025, 11:34 PM

Uma Chetry Replace Yastika Bhatia: शाम को खबर आई कि भारतीय मेंस क्रिकेट टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव दुबई एशिया कप 2025 के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ हेड कोच गौतम गंभीर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी थे। लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ये खबर मेंस टीम से नहीं बल्कि विमेंस टीम से आई है। जो 30 सितंबर से वनडे वर्ल्ड कप 2025 खेलने जा रही है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया घुटने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह असम की युवा खिलाड़ी उमा छेत्री (Uma Chetry) को टीम में शामिल किया गया है। यह फैसला कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में बुलाए जाने की उम्मीद थी।

कैंप के दौरान चोटिल हुईं यास्तिका

विशाखापत्तनम में चल रहे भारतीय टीम के प्रैक्टिस कैंप के दौरान यास्तिका भाटिया को यह चोट लगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने कहा, "यास्तिका भाटिया को विशाखापत्तनम शिविर के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है और टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है।" यास्तिका भले ही टीम की पहली पसंद विकेटकीपर न रही हों, लेकिन उन्हें मुख्य विकेटकीपर ऋचा घोष के बैकअप के तौर पर चुना गया था। इंडिया-ए के लिए उनके हालिया अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें टीम में जगह दिलाई।

Uma Chetry पर जताया भरोसा

यास्तिका भाटिया के बाहर होने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन चयनकर्ताओं ने युवा विकेटकीपर उमा छेत्री (Uma Chetry) पर भरोसा जताया। इस फैसले को टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने और भविष्य के लिए एक नया विकल्प तलाशने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। उमा छेत्री ने अभी तक भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है, हालाँकि उन्होंने 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Uma Chetry replace Yastika Bhatia ruled out of Women World Cup 2025 India Schedule and Squad

वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंडिया स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री (Uma Chetry), रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।

रिजर्व खिलाड़ी: तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे

Read More Here:

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

ILT20 सीजन 4 का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News