'हम तैयार हैं...' T20 WC में पाकिस्तान की जगह लेने के लिए पूरी तरह रेडी ये टीम, अगर पड़ोसी देश ने दिखाए नखरे तो कट जाएगा पत्ता

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खेलने की बात अभी तक साफ नहीं हुई है। आइसलैंड के बाद अब टूर्नामेंट में खेलने को लेकर युगांडा की भी एंट्री हो चुकी है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Jan 2026, 04:34 PM
iconUpdated: 30 Jan 2026, 04:46 PM

T20 WC 2026: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा या नहीं इस पर अब भी आखिरी फैसला होना बाकी है, लेकिन उससे पहले पूरे मसले पर जमकर मौज-मस्ती जारी है।

आइसलैंड के बाद अब टूर्नामेंट में खेलने को लेकर युगांडा की भी एंट्री हो चुकी है। युगांडा ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) में कोई भी जगह खाली होती है तो वो अपनी टीम भेजने के लिए तैयार है।

युगांडा T20 WC में हिस्सा लेने को तैयार

युगांडा क्रिकेट ने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर पाकिस्तान पर तंज कसा। जिसके बाद उसका ये ट्वीट वायरल हो गया। क्रिकेट फैंस ने इसे पाकिस्तान के लिए संदेश माना। युगांडा ने ICC को टैग करते हुए लिखा, डियर ICC, अगर टी20 वर्ल्ड कप में कोई सीट खाली है तो युगांडा खेलने के लिए तैयार है। पैक एंड पैडेड। पासपोर्ट तैयार हैं। न तो हमारे बेकर्स ओवन छोड़कर भागेंगे, न तो हमारे जहाज यू-टर्न लेंगे। गर्मी, शोर और दबाव? हम बोल्ड किट लेकर आएंगे।

आइसलैंड ने T20 WC आने से किया मना

इससे पहले आइसलैंड ने पाकिस्तान के मजे लेते हुए आईसीसी को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि "चाहे पाकिस्तान पीछे हट जाए, हम भारी मन से हम यह घोषणा कर रहे हैं कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जगह नहीं ले पाएंगे।" ये एक तंज भरा पोस्ट था, जिसमें उन्होंने स्कॉटलैंड का भी नाम लेते हुए कहा, "हम स्कॉटलैंड की तरह नहीं हैं कि बिना किसी किट स्पॉन्सर के, बस मन किया और पहुंच गए।" बता दें कि आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) में स्कॉटलैंड को शामिल किया, वो भी टूर्नामेंट शुरू होने से करीब 15 ही दिन पहले।

T20 World Cup 2026, Pakistan team
T20 WC 2026, Pakistan team

पाकिस्तान कर रहा T20 WC को बायकॉट?

दरअसल, पाकिस्तान द्वारा टी20 वर्ल्ड कप से हटने की अटकलें इसलिए तेज हुईं क्योंकि पीसीबी ने बांग्लादेश के समर्थन में एकजुटता दिखाने के संकेत दिए थे। बांग्लादेश ने भारत में खेले जाने वाले मैचों को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वेन्यू को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। आईसीसी द्वारा यह मांग ठुकराए जाने के बाद बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा। फिर आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) से हटाने का फैसला लिया। इसके बाद पाकिस्तान को लेकर भी कयास शुरू हो गए कि वह भारत के खिलाफ मैच या पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है।

Read More: एयरपोर्ट पर संजू सैमसन के लिए सिक्योरिटी गार्ड बने सूर्यकुमार यादव, BCCI का वीडियो हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का जलवा! ‘किंग’ के ये 3 सोशल मीडिया रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे हैरान