UAE vs PAK: अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद यूएई के खिलाफ जीत से पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
UAE vs PAK: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की दमदार वापसी, यूएई को हराकर फाइनल में पक्की की जगह

UAE vs PAK, Tri Series: एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसका आयोजन शारजाह में हो रहा है। इस सीरीज के 5 मुकाबलों के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है, जहां अफगानिस्तान और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की। यूएई के खिलाफ मुकाबले (UAE vs PAK) में पाकिस्तान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 31 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
UAE vs PAK: पाकिस्तान ने खड़ा किया विशाल स्कोर
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 271 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे उन पर दबाव बढ़ गया।
हालांकि, फखर ज़मान और मोहम्मद नवाज़ ने छठे विकेट के लिए मात्र 51 गेंदों पर 91 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। फखर ज़मान ने केवल 44 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नवाज़ ने 27 गेंदों पर 37 रन बनाए।
UAE vs PAK: यूएई ने की कोशिश लेकिन मिली हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई ने अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाजों ने रन बनाए। लेकिन मिडल ओवर्स में लगातार विकेट गिरने से टीम पर दबाव बढ़ गया और यहीं से मुकाबला उनके हाथ से निकल गया।
यूएई की तरफ से ओपनर आलीशान शराफू ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली। हालांकि उनके अलावा कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 33 रनों से जीत लिया।
Read More Here: Kuldeep Yadav Exclusive: 'हम ही दोनों टूर्नामेंट…' कुलदीप यादव ने एशिया कप और टी20 विश्वकप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी