UAE vs OMAN Asia Cup 2025: यूएई ने ओमान को हराकर एशिया कप 2025 की पहली जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ यूनाइटेड अरब अमीरात ने जाहिर तौर पर पाकिस्तान को वॉर्निंग दे दी है।
UAE vs OMAN Highlights: एशिया कप 2025 में यूएई की पहली जीत, ओमान को 42 रन से हराकर पाकिस्तान को दी वॉर्निंग!

UAE vs OMAN Asia Cup 2025 Highlights: मुहम्मद वसीम की कप्तानी वाली यूनाइटेड अरब अमीरात यानी यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराकर 2025 एशिया कप की पहली जीत दर्ज कर ली। यूएई की यह जीत पाकिस्तान के लिए बड़ी वॉर्निंग साबित हो सकती है, जिसके साथ उन्हें 17 सितंबर को अपना अगला और आखिरी लीग मैच खेलना है।
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूएई को जीत दिलाने में कप्तान मुहम्मद वसीम, जुनैद सिद्दीकी और अलीशान शराफू ने अहम योगदान दिया। वसीम ने 54 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। जुनैद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। बाकी अलीशान ने 38 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 51 रन बनाए।
यूएई ने बनाया बड़ा टोटल (UAE vs OMAN)
मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी यूएई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तान वसीम ने सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा साथी ओपनर अलीशान शराफू ने अर्धशतक जड़ा। हालांकि इसके अलावा बाकी सभी बल्लेबाज लगभग फ्लॉप रहे।
UAE end with 1️⃣7️⃣2️⃣ on the board.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 15, 2025
A brilliant opening stand set the tone for things to come & handy cameos took 🇦🇪 to a solid total. Will Oman come out firing on all cylinders and record a handsome win?#UAEvOMAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/GSxlCwggtN
इस पारी में ओमान के लिए जितेन रामानंदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके अलावा हसनैन शाह और समय श्रीवास्तन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। वहीं यूएई ने 1 विकेट रन आउट के जरिए गंवाया।
रन चेज में ओमान फ्लॉप (UAE vs OMAN)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी ओमान की टीम 18.4 ओवर में 130 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए आर्यन बिष्ट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 24 रन स्कोर किए। टीम के लिए मैदान पर उतरे 11 बल्लेबाजों में 6 दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
UAE cruise to a comfortable victory ✌️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 15, 2025
Shephered by Waseem & Sharafu's big hitting knocks & led by an all-round bowling attack, 🇦🇪 march on to a massive win. 💪#UAEvOMAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/3LuZ0taT07
इस दौरान यूएई के लिए जुनैद सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। बाकी हैदर अली और मुहम्मद जवादुल्लाह ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं एक विकेट मुहम्मद रोहिद खान ने अपने नाम किया।
Read more: भारत से पीटने के बाद शोएब मलिक को आई बाबर-रिजवान की याद, पाकिस्तान मैनेजमेंट से कर डाले कई सवाल
Asia Cup 2025: टीम इंडिया भी करेगी पाकिस्तान का 'बॉयकॉट'? PCB चीफ की बेइज्जती करने का प्लान तैयार