IND vs PAK: भारत के हाथों बुरी तरह से हार झेलने के बाद यूएई के कप्तान ने टीम इंडिया के बारे में कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिर्ची लगना तो तय है।
IND vs PAK: भारत से पीटने के बाद यूएई के कप्तान ने टीम इंडिया को बताया नंबर-1, कहा कुछ ऐसा; सुनकर पाकिस्तानियों को लगेगी मिर्ची!

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की। भारत के हाथों बुरी तरह से हार झेलने के बाद यूएई के कप्तान ने टीम इंडिया के बारे में कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिर्ची लगना तो तय है।
भारत और यूएई के बीच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। जहां 13.1 ओवर में यूएई की पूरी टीम 57 रनों पर ढेर हो गई। 58 रनों के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी सूर्यकुमार यादव की टीम ने 27 गेंदों पर यानी 4.3 गेंदों पर 60 रन ठोक कर 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
A dominating show with the bat! 💪
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
A 9⃣-wicket win for #TeamIndia after chasing down the target in 4.3 overs. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE pic.twitter.com/ruZJ4mvOIV
IND vs PAK मैच से पहले क्या बोले सूर्या?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होना है। ऐसे में UAE को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से भारत-पाक (IND vs PAK) मुकाबले को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि वो पाकिस्तान को क्या पैगाम देना चाहेंगे? इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि हम उत्साहित है। हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने को बेताब है। और हम उस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

IND vs PAK मैच से पहले क्या बोले यूएई के कप्तान?
अब सूर्या को तो जो कहना था वो उन्होंने कह दिया लेकिन, उसके बाद UAE के कप्तान ने टीम इंडिया के बारे में जो कहा उसे सुनकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मिर्ची लगना तय है। यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने भारत से हार के बाद ये बताते हुए पाकिस्तान को सावधान किया कि टीम इंडिया क्यों है नंबर 1 टीम?
UAE Captain about Team India:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2025
"They are the Number 1 team in the world". pic.twitter.com/042h0eONUZ
UAE के कप्तान ने कहा हम ये दावे से कह सकते हैं कि भारत की टीम शानदार है। जिसकी बॉलिंग बेहतरीन है। वो हरेक बल्लेबाज के लिए अलग प्लान तैयार करती है और उसे मैदान पर अमलीजामा पहनाती है। यही वजह है कि ये वो टीम नंबर 1 है।
एशिया कप में IND vs PAK का हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आपको बता देंते हैं कि एशिया कप के हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है। अब तक एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 10 बार मात दी है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ 6 बार ही हराया है। वहीं एशिया कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के दो मैच बेनतीजा रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि 14 सितंबर को जीत किसको मिलती है।