खिलाड़ियों ने खाए 35 लाख के केले? हाईकोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस, 'फ्रूट स्कैम' की होगी जांच

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कथित तौर पर धन के दुरुपयोग को लेकर मुश्किल में पड़ गया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 12 करोड़ रुपये की वित्तीय हेराफेरी के आरोपों पर बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है।

iconPublished: 10 Sep 2025, 03:13 PM
iconUpdated: 10 Sep 2025, 03:16 PM

BCCI Gets HC Notice: क्रिकेट जगत में एक अजीबोगरीब खबर चर्चा का विषय बन गई है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (CAU) को एक गंभीर वित्तीय गड़बड़ी के मामले में नोटिस जारी किया है। आरोप है कि क्रिकेट से जुड़ी फंडिंग में 12 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जिसमें से 35 लाख रुपये सिर्फ खिलाड़ियों को केले खिलाने पर खर्च दिखाए गए हैं। इस खुलासे ने क्रिकेट जगत और फैंस को हैरानी में डाल दिया है।

अब सबकी निगाहें 19 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं। यदि आरोपों की पुष्टि होती है, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी छवि धक्का साबित हो सकता है। वहीं, BCCI और CAU को कोर्ट में यह साबित करना होगा कि खर्च का पूरा हिसाब-किताब पारदर्शी तरीके से किया गया।

क्या है मामला?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, याचिकाकर्ता संजय रावत और अन्य ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर CAU की ऑडिट रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि BCCI से जो करोड़ों रुपये का फंड मिला, उसका सही इस्तेमाल नहीं हुआ। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रिपोर्ट में 35 लाख रुपये सिर्फ खिलाड़ियों को केले उपलब्ध कराने पर खर्च बताये गए।

UAC and BCCI gets HC notice for Rs 35 lakhs spent on bananas

कोर्ट का रुख

इस मामले की सुनवाई जस्टिस मनोज कुमार तिवारी की एकल पीठ ने की। कोर्ट ने BCCI और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब तलब करते हुए कहा कि इतने बड़े खर्च का स्पष्ट हिसाब देना जरूरी है। अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी।

ऑडिट रिपोर्ट के अन्य खुलासे

याचिका में दावा किया गया है कि ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक 6.4 करोड़ रुपये इवेंट मैनेजमेंट पर खर्च किए गए। वहीं, टूर्नामेंट और ट्रायल्स पर 26.3 करोड़ रुपये खर्च का ब्योरा दिया गया है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 4 करोड़ रुपये ज्यादा है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि खिलाड़ियों के खाने-पीने और सुविधाओं के नाम पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई।

फैंस में नाराजगी

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस गुस्से का इजहार कर रहे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर खिलाड़ियों को केले खिलाने में 35 लाख रुपये खर्च कैसे हो सकते हैं। कई फैंस ने इसे "फ्रूट स्कैम" नाम दिया है और पारदर्शिता की मांग की है।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News