15 जनवरी से वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया, किस टीम के खिलाफ करेगी कैंपेन की शुरुआत, जानिए पूरा शेड्यूल

U19 World Cup 2026: सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम की इंटरनेशनल स्टेज पर लगातार सफलताओं के बीच, अब भारत (Team India) के युवा सितारों की बारी है। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026, 15 जनवरी को जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू होने वाला है।

iconPublished: 14 Jan 2026, 07:36 PM
iconUpdated: 14 Jan 2026, 07:50 PM

U19 World Cup 2026 Team India Schedule: सीनियर टीम की ऐतिहासिक सफलताओं के बाद अब भारत के 'जूनियर सितारों' के लिए अपनी चमक दिखाने का समय आ गया है। कल यानी 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का बिगुल बजने जा रहा है।

टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारतीय टीम (Team India) अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जहां उनका लक्ष्य न केवल अपना दबदबा कायम करना होगा, बल्कि छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल करना भी होगा।

टूर्नामेंट फॉर्मेट और ग्रुप

इस साल, वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 8 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी।

  • ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जापान।
  • ग्रुप बी: भारत, अमेरिका, बांग्लादेश न्यूजीलैंड।
  • ग्रुप सी: पाकिस्तान, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड।
  • ग्रुप डी: साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, तंजानिया।
    U19 World Cup 2026 India Schedule and Squad

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 इंडिया का शेड्यूल

टैलेंटेड बैट्समैन आयुष म्हात्रे की लीडरशिप में इंडियन यूथ टीम (Team India) गुरुवार, 15 जनवरी को अपना कैंपेन शुरू करेगी। यह मैच जिम्बाब्वे के बुलावेयो में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा।

  • 15 जनवरी: भारत बनाम अमेरिका (बुलावायो)
  • 17 जनवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (बुलावायो)
  • 24 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड (बुलावायो)

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 Team India स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद इनान, आरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन ए पटेल, हरवंश सिंह, और वेदांत त्रिवेदी।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?