U19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 अब अपने सबसे रोमांचक स्टेज पर पहुंच गया है। 1 फरवरी को होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच सेमीफाइनल के नजरिए से बहुत अहम है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में IND vs PAK मैच बना करो या मरो! जीतोगे तो सेमीफाइनल, हारोगे तो सीधा घर; जानिए पूरा समीकरण
U19 World Cup 2026 India Semi Final Scenario: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 अब अपने उस मोड़ पर आ गया है जहां से हर गलती की सजा सीधे टूर्नामेंट से बाहर होना है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय युवा टीम ने अब तक अजेय रहते हुए शानदार खेल दिखाया है, लेकिन सेमीफाइनल का आधिकारिक टिकट पक्का करने के लिए उन्हें आखिरी बाधा पार करनी होगी।
रविवार, 1 फरवरी को होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच अब सिर्फ ग्रुप स्टेज का मैच नहीं रहा, बल्कि एक वर्चुअल नॉकआउट मैच बन गया है। सेमीफाइनल में पहुंचने के पूरे सिनेरियो को समझने के लिए हमारे साथ जुड़ें।
पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया की स्थिति
भारतीय टीम ने सुपर सिक्स स्टेज में अब तक अपना दबदबा बनाए रखा है। वर्तमान समीकरणों के अनुसार, भारत के पास 3 मैचों में 6 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +3.337 है, जो ग्रुप में किसी भी टीम से बेहतर है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 4 अंकों और +1.484 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर के लिए स्ट्रगल कर रही है। हालांकि भारत बेहतर स्थिति में है, लेकिन रविवार को होने वाली हार पूरे समीकरण को बिगाड़ सकती है।

इंग्लैंड की राह हुई आसान
ग्रुप-2 में इंग्लैंड की स्थिति सबसे सुरक्षित नजर आ रही है। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को धूल चटाने के बाद इंग्लैंड 3-0 के रिकॉर्ड के साथ टॉप पर काबिज है। यदि शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो वे 8 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल का टिकट कटा लेंगे। ऐसी स्थिति में, सेमीफाइनल का अंतिम पायदान हासिल करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच 'आर-पार' की जंग होगी।
IND vs PAK समीकरण क्या हैं?
रविवार, 1 फरवरी के हाई-वोल्टेज मैच में दोनों टीमों के लिए गणित सीधा है:
- भारत के लिए: यदि भारत पाकिस्तान को हरा देता है, तो वह 8 अंकों के साथ शान से सेमीफाइनल में पहुंचेगा।
- पाकिस्तान के लिए: पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए न केवल भारत को हराना होगा, बल्कि एक 'विशाल अंतर' से जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का नेट रन रेट पाकिस्तान से काफी ज्यादा है। यदि पाकिस्तान छोटी जीत दर्ज करता है और दोनों के 6-6 अंक रहते हैं, तो बेहतर रन रेट के आधार पर भारत आगे निकल जाएगा।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन