अभिज्ञान कुंडू और हेनिल पटेल हिट...वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप, अमेरिका को हराकर भारत ने जीता अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच

U19 World Cup 2026: भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का अपना पहला मैच यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (IND vs USA) के खिलाफ खेला। यह मैच 15 जनवरी को जिम्बाब्वे के बुलावेयो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था।

iconPublished: 15 Jan 2026, 07:39 PM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 08:14 PM

IND vs USA Highlights: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 शुरू हो गया है। टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मैच खेले गए, जिसमें भारत और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बीच एक मैच भी शामिल था। ये मैच 15 जनवरी को जिम्बाब्वे के बुलावेयो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के पक्ष में रहा। हालांकि, अपनी बैटिंग के दौरान भारतीय बल्लेबाज अमेरिकी गेंदबाजों के सामने कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। आखिर में भारत ने डीएलएस मेथड से ये मैच जीत लिया।

अमेरिका की पारी

पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका की शुरुआत बहुत खराब और धीमी रही। पहले पावरप्ले में वे दो विकेट खोकर सिर्फ 32 रन ही बना पाए। दूसरे पावरप्ले में, अमेरिकी बल्लेबाज अपने ओवर भी पूरे नहीं कर पाए, आठ विकेट खो दिए और सिर्फ 75 रन बनाए। नतीजतन, अमेरिका की टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई।

अमेरिका के लिए, नीतीश सुदिनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि अदनीत झांब ने 18 रन का योगदान दिया। भारत के लिए, हेनिल पटेल ने पांच विकेट लिए, जबकि दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल, आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक विकेट लिया।

भारत की पारी

भारत की शुरुआत भी खराब रही, वैभव सूर्यवंशी सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम को शुरू में 108 रनों का टारगेट दिया गया था। हालांकि, बारिश की वजह से डीएलएस मेथड का इस्तेमाल करके टारगेट को 96 रन कर दिया गया, और इनिंग को 50 ओवर से घटाकर 37 ओवर कर दिया गया। इसके बाद भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 59 रन बनाए। उन्होंने 11वें और 18वें ओवर के बीच 40 रन और जोड़े, सिर्फ एक और विकेट खोया, और 96 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज करके मैच 6 विकेट से जीत लिया।

भारत के लिए अभिज्ञान कुंडू ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 19 रन ही बना पाए। यूएसए के लिए ऋत्विक अप्पिडी ने 2 विकेट लिए, जबकि ऋषभ शिम्पी और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिया।

IND vs USA प्लेइंग 11

  • भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल।
  • यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका: साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेट कीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पिडी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?