Under 19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज का 24वां मैच 24 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। यह मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच था, और टीम इंडिया 7 विकेट से जीत गई।
टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया; इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
U19 World Cup 2026 IND vs NZ Highlights: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज का 24वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। ये मैच 24 जनवरी को बुलावेयो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हुआ। टीम इंडिया ने यह मैच 7 विकेट से आसानी से जीत लिया। हालांकि भारतीय टीम पहले ही सुपर सिक्स स्टेज के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी, लेकिन इस जीत से वे ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर अपना अभियान खत्म कर पाए।
ये ध्यान देने वाली बात है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप बी से भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सुपर सिक्स स्टेज के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। सुपर सिक्स स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच भी एक मैच खेला जाना है। ये मैच 1 फरवरी को खेला जाना है।
न्यूजीलैंड की पारी
बारिश की वजह से मैच 37 ओवर का कर दिया गया। पहले पावरप्ले में, 1 से 8 ओवर तक, न्यूजीलैंड सिर्फ 21 रन बना पाया और उसके 3 विकेट गिर गए। दूसरे पावरप्ले में, 9 से 30 ओवर तक, उन्होंने 4 विकेट खोकर 74 रन बनाए। आखिरी पावरप्ले में, 31 से 37 ओवर तक, कीवी टीम ने 3 विकेट खोकर 40 रन और जोड़े। नतीजतन, न्यूजीलैंड 37 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गया।
न्यूजीलैंड के लिए कैलम सैमसन ने नाबाद 37 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि सेल्विन संजय ने 28 रन बनाए। दूसरी ओर, भारत के लिए आरएस एम्ब्रिश ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हेनिल पटेल ने तीन विकेट लिए, जबकि खिलन पटेल, मोहम्मद एना और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट लिया।
भारत की पारी
न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद, डीएलएस मेथड के हिसाब से भारत को 130 रनों का टारगेट चेज करना था। भारतीय टीम ने यह टारगेट काफी आसानी से हासिल कर लिया। पहले पावरप्ले में, ओवर 1 से 8 तक, भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए। दूसरे पावरप्ले में, ओवर 9 से 14 तक, टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए और टारगेट तक पहुंच गई। भारतीय टीम ने 13.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 130 रन बनाए और 141 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया।
Dominant India cruise past New Zealand to stay unbeaten in the #U19WorldCup 🔥
— ICC (@ICC) January 24, 2026
📝: https://t.co/P2bDRa8JBB pic.twitter.com/M7KiHnIkwy
भारतीय टीम के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 40 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के लिए मेसन क्लार्क, जसकरण संधू और सेल्विन संजय ने एक-एक विकेट लिया।
IND vs NZ प्लेइंग 11
- भारत अंडर-19: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), एरॉन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, आरएस एम्ब्रिश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान।
- न्यूजीलैंड अंडर-19: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन