U19 World Cup 2026: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को पहले मुकाबले में चटाई धूल

U19 World Cup 2026 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराकर सभी को हैरान कर दिया।

iconPublished: 17 Jan 2026, 12:03 AM
iconUpdated: 17 Jan 2026, 12:22 AM

U19 World Cup 2026, Afghanistan defeated South Africa: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया है। ग्रुप-डी के मुकाबले में अफगानिस्तान अंडर-19 टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका अंडर-19 को 28 रनों से हराकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया।

विंडहोक में खेले गए इस मुकाबले में अफगान टीम ने दबाव के क्षणों में बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर अनुशासित गेंदबाजी का नमूना पेश किया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने इरादे साफ कर दिए हैं और ग्रुप में मुकाबला और भी रोचक हो गया है।

U19 World Cup: अफगानिस्तान की सधी हुई बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान अंडर-19 की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर उस्मान सादात जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद खालिद अहमदजई और फैसल शिनोजादा ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 152 रनों की अहम साझेदारी की। खालिद अहमदजई ने 102 गेंदों पर 74 रन की संयमित पारी खेली, जबकि फैसल शिनोजादा ने 95 गेंदों में आक्रामक अंदाज में 81 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान मजबूत स्कोर की ओर बढ़ता नजर आया।

U19 World Cup: उजैरुल्लाह नियाजई की अहम फिफ्टी

मिडिल ओवर्स में अचानक विकेट गिरने से अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई थी और स्कोर 183/2 से 186/5 हो गया। ऐसे समय में उज़ैरुल्लाह नियाज़ई ने जिम्मेदारी संभाली और नाबाद 51 रन की उपयोगी पारी खेली। उनकी समझदारी भरी बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 266 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्न बोथा और बायंडा माजोला ने तीन-तीन विकेट लिए, लेकिन 35 अतिरिक्त रन उनकी टीम को भारी पड़े।

U19 World Cup 2026, AFG U-19 vs SA U-19 Match Highlights: अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर की अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत | Times Now Navbharat

U19 World Cup: साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका अंडर-19 की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में अदनान लगाडियन के आउट होने के बाद मेजबान टीम दबाव में आ गई। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से साउथ अफ्रीका की रन गति पर असर पड़ा और आधे मैच तक स्कोर 109/4 हो चुका था, जिससे मैच अफगानिस्तान की पकड़ में आता चला गया।

Afghanistan stun South Africa to open U19 World Cup campaign with a win | Cricket News - Business Standard

U19 World Cup: जेसन रॉल्स की संघर्षपूर्ण पारी भी नहीं आई काम

साउथ अफ्रीका की ओर से जेसन रॉल्स ने 93 गेंदों में 98 रन की शानदार पारी खेलकर मैच में जान फूंकने की कोशिश की। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। अफगान गेंदबाजों ने अहम मौकों पर विकेट निकालते हुए साउथ अफ्रीका को 47.4 ओवर में 238 रन पर समेट दिया।

Read More: IND vs NZ: इंदौर में दांव पर होगी टीम इंडिया की इज्जत! जीत के लिए कप्तान शुभमन गिल को इन दो खिलाड़ियों की देनी होगी कुर्बानी

T20 World Cup 2026 से पहले अफगानिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?