बैट पर OnlyFans का स्टीकर लगाकर उतरा RCB का पूर्व खिलाड़ी, ECB ने लगा दी फटकार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूर्व खिलाड़ी द हंड्रेड में अपने बल्ले पर ओनलीफैन्स का लोगो लगाना चाहता था, लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसे सख्ती से खारिज कर दिया।

iconPublished: 13 Aug 2025, 04:40 PM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 05:59 PM

RCB Player OnlyFans account: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी टाइमल मिल्स इन दिनों इंग्लैंड में द हंड्रेड खेल रहे हैं। पांच दिन पहले ही उन्होंने ओनलीफैन्स नामक अश्लील वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए।

खास बात यह रही कि टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने द हंड्रेड खेलने के दौरान इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अपने बल्ले पर इस वेबसाइट का लोगो लगाने की अनुमति भी मांगी। उन्होंने साफ कहा था कि उनके अकाउंट पर कोई भी पूर्ण एडल्ट कंटेंट सामग्री नहीं होगी, लेकिन ईसीबी ने इस अनुमति को सख्ती से खारिज कर दिया।

Tymal Mills को ईसीबी ने लोगो के लिए किया इनकार

बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी ने टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को अपने बल्ले पर ओनलीफैन्स का लोगो लगाने से रोक दिया। बोर्ड ने तर्क दिया कि यह वेबसाइट 'द हंड्रेड' के माहौल और 'परिवार-अनुकूल' छवि के अनुकूल नहीं है। मिल्स भी इस फैसले को समझ गए और टूर्नामेंट में लोगो का इस्तेमाल नहीं किया।

ओनलीफैन्स पर अकाउंट बनाने के बाद मिल्स ने कहा था कि वह इस प्लेटफॉर्म का उपयोग क्रिकेटरों की जिंदगी के अच्छे और बुरे पहलुओं को दर्शाने के लिए करेंगे। उन्होंने दावा किया था कि सदस्यता अधिकतर मुफ्त रहेगी और कंटेंट में खेल से जुड़े उनके व्यक्तिगत अनुभव, फुटेज और तस्वीरें शामिल होंगी।

Image

IPL में भी खेल चुके हैं मिल्स

आईपीएल 2017 से पहले आरसीबी ने मिल्स (Tymal Mills) को 12 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद वह मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले, लेकिन कुल मिलाकर आईपीएल में सिर्फ 10 मैच खेलकर 11 विकेट ही ले सके। हाल ही में उन्होंने द हंड्रेड 2025 में सदर्न ब्रेव के लिए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ 22 रन देकर 3 विकेट लिए और बल्ले से भी 6 रन का अहम योगदान दिया।

Read More Here:

'जवान शहीद हों और हम क्रिकेट खेलें...' पाकिस्तान से मैच खेलने पर भड़के हरभजन सिंह, BCCI के फैसले पर उठाए सवाल

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News