Sri Lanka: ट्राई सीरीज से पहले पाकिस्तान छोड़कर स्वदेश लौटे श्रीलंका के 2 खिलाड़ी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Two Sri Lanka Players Return Home: पाकिस्तान में खेली जाने वाली ट्राई सीरीज से पहले श्रीलंका के 2 खिलाड़ी घर वापस लौट गए हैं।

iconPublished: 18 Nov 2025, 10:38 AM
iconUpdated: 18 Nov 2025, 10:54 AM

Two Sri Lanka Players Return Home: पाकिस्तान और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच (PAK vs SL) हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली गई इस सीरीज में पाकिस्तान ने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अब श्रीलंका टीम को पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेलनी है, जिससे पहले श्रीलंका टीम के 2 खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं।

ट्राई सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी। इस सीरीज में पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और श्रीलंका शामिल है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई द्विपक्षीय सीरीज से पहले भी श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड से घर लौटने की दरखास्त की थी। लेकिन श्रीलंका बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को सख्त निर्देश देते हुए पाकिस्तान में रुकने के लिए कहा था।

ट्राई सीरीज से पहले 2 खिलाड़ी श्रीलंका क्यों लौटे? (Sri Lanka)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा गया कि कप्तान चरिथ असलांका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो दोनों बीमार होने के कारण स्वदेश लौट आएंगे।

आगे कहा गया कि दोनों खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ होने वाली आगामी ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।

चरिथ असलांका की जगह कौन बनेगा कप्तान?

चरिथ असलांका की जगह दासुन शनाका ट्राई सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। वहीं असिथा फर्नांडो की जगह पवन रथनायके को टी20 स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है।

बोर्ड ने नहीं बताई बीमारी

दोनों खिलाड़ियों की बीमारी को लेकर कहा गया, "यह एहतियाती फैसला यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें उचित देखभाल मिले और फ्यूचर में जिम्मेदारी संभालने से पहले उन्हें ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिले।" हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इस बारे में कुछ नहीं बताया कि दोनों को किस तरह की बीमारी हुई।

PAK vs SL

ट्राई सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, 18 नवंबर (रावलपिंडी)

दूसरा टी20- श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, 20 नवंबर (रावलपिंडी)

तीसरा टी20- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 22 नवंबर (रावलपिंडी)

चौथा टी20- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 23 नवंबर (रावलपिंडी)

पांचवां टी20- श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, 25 नवंबर (रावलपिंडी)

छठा टी20- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 27 नवंबर (रावलपिंडी)

फाइनल- 29 नवंबर (रावलपिंडी)

Read more: “क्या मैं हरमनप्रीत कौर हूं?” साथी खिलाड़ियों से मारपीट के आरोप पर बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना का अटपटा बयान

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी की स्क्वाड में हुई एंट्री, शुभमन गिल की ले सकते है जगह!

Shubman Gill: दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका