KBC Question On Mohammed Siraj: कौन बनेगा करोड़पति में 2 लाख रुपये के लिए मोहम्मद सिराज से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जिसका यकीनन आप भी जवाब जानते होंगे।
KBC में मोहम्मद सिराज पर पूछा गया 2 लाख रुपये का आसान सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

KBC 2 Lakh Rupees Question On Mohammed Siraj: कौन बनेगा करोड़पति में आने वाला हर प्रतियोगी करोड़ों रुपये जीतने का सपना रखता है। शो में कई बार ऐसे कठिन सवाल पूछ लिए जाते हैं, जिनका जवाब हर किसी के पास नहीं होता है। वहीं अक्सर क्रिकेट पर भी सवाल पूछे जाते हैं। इस बार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से जुड़ा सवाल 2 लाख रुपये के लिए पूछा गया।
अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं और भारतीय क्रिकेट को बखूबी फॉलो करते हैं, तो यकीनन आपको सिराज से जुड़े सवाल का जवाब मालूम होगा। इस सवाल की कीमत 2 लाख रुपये थी। तो आइए जानते हैं सिराज से जुड़ा सवाल क्या था।
Mohammed Siraj से जुड़ा 2 लाख रुपये का सवाल
2024 में किस भारतीय खिलाड़ी को तेलंगाना पुलिस में DSP के पद पर नियुक्त किया गया था?
इस सवाल के लिए वाशिंगटन सुंदर, हनुमा विहारी, संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज के रूप में चार ऑप्शन दिए गए। इस सवाल का सही जवाब मोहम्मद सिराज है।
A Question Asked in Yesterday's KBC for 2 Lakhs 😮 pic.twitter.com/QyWVzuVR4i
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 2, 2025
2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद DSP बने थे Mohammed Siraj
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद सिराज भी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। सिराज ने विश्व कप के कुछ मुकाबले भी खेले थे। तेलंगाना पुलिस की तरफ से टी20 विश्व कप में दिए गए अहम योगदान के लिए सिराज को DSP के पद पर नियुक्त किया गया था।
— Kashif (@KashifNdmCric) October 2, 2025
वेस्टइंडीज के खिलाफ चमके Mohammed Siraj
गौरतलब है कि भारतीय टीम इन दिनों घरेलू सरजमीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेल रही है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान सिराज की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली।
भारतीय तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के कुल 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वह पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज रहे। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी।
Read more: Komal Sharma Wedding: बहन कोमल की शादी में अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आईं नजर, तस्वीर वायरल