Two Faced Pakistan In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का दोगलापन देखने को मिला। प्रेस कॉन्फ्रैंस कैंसल करने के बाद टीम अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंच गई।
Asia Cup 2025: 'दोगलापन' कोई पाकिस्तान से सीखे, प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल पर प्रैक्टिस के लिए पहुंची टीम; SPORTS YAARI की देखें VIDEO

Two Faced Pakistan In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान का 'दोगलापन' धीरे-धीरे दुनिया के सामने आ रहा है। सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाक टीम को टूर्नामेंट में आखिरी लीग मैच 17 सितंबर, बुधवार को यूएई के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान टीम ने इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल की, लेकिन प्रैक्टिस के लिए मैदान पर पहुंच गई।
दुबई में मौजूद स्पोर्ट्स यारी के लक्षित मेहंदीरत्ता ने आईसीसी अकेडमी के बाहर से पाकिस्तान टीम का वीडियो हम तक पहुंचाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाक टीम के सभी खिलाड़ी अपने किट बैग के साथ मैदान की तरफ जा रहे हैं।
Pakistan team arrives at the stadium for practice ahead of PAK vs UAE ✅#PAKVSUAE #AsiaCup2025 #PakistanCricket
— Sports Yaari (@YaariSports) September 16, 2025
Reports @lakshit1601 from Dubai pic.twitter.com/KotG7ptRiQ
पाकिस्तान ने Asia Cup 2025 से बाहर होने की दी थी धमकी
बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद विरोधी यानी पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था। इस बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं कर सके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुकाबले के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से शिकायत दर्ज करते हुए कहा गया था कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो एशिया कप से बाहर हो जाएंगे। हालांकि एक रिपोर्ट में यह साफ हो गया था पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली बेवकूफी नहीं करना चाहेगी।
धमकी के बाद अभ्यास के लिए मैदान पर टीम (Asia Cup 2025)
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले को बॉयकॉट करने की धमकी दी थी। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान ने मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल करने का फैसला किया, लेकिन कुछ घंटों के बाद टीम अभ्यास के लिए पहुंच गई। इससे आप पाकिस्तान का दोगलापन कह सकते हैं।
Pakistan Team Arrives for Practice Session Ahead of Clash with UAE
— Sports Yaari (@YaariSports) September 16, 2025
Reports @Lakshit1601 from Dubai
Sports Yaari Exclusive#pakvsuae #AsiaCup2025 pic.twitter.com/ojJeLArNCt
पाकिस्तान का सुपर-4 में पहुंचना मुश्किल
पाकिस्तान को अगला और आखिरी लीग मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। सुपर-4 में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह नॉकआउट मैच होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपना सफर बरकरार रखती है।