'आत्माहत्या की कोशिश...', वर्ल्ड कप के बीच खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, बयां की दर्द भरी दास्तां

Tazmin Brits: दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स ने वर्ल्ड कप के बीच बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने क्यों आत्माहत्या की कोशिश की थी।

iconPublished: 11 Oct 2025, 02:04 PM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 11:34 PM

Tazmin Brits On Why Tried Committing Suicide: भारत की सरजमीं पर इन दिनों महिला वर्ल्ड कप 2025 (Womens World Cup 2025) खेला जा रहा है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिख रही है। वहीं विश्व कप के बीच दक्षिण अफ्रीका की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स (Tazmin Brits) ने दर्द भरी कहानी बताते हुए कहा कि कैसे उन्होंने आत्माहत्या की कोशिश की थी।

ब्रिट्स अपने अतीत को बताते हुए काफी भावुक हो गईं। कार एक्सीडेंट ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया था। एक्सीडेंट के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का उद्देश्य खो दिया था और सुसाइड की तरफ कदम बढ़ाया था।

आत्माहत्या की कोशिश की (Tazmin Brits)

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से ताजमिन ब्रिट्स ने कहा, "यह आसान नहीं था। मैं कई बार आत्महत्या करना चाहती थी। मेरे मन में ये विचार भी आए और मैंने कोशिश भी की। लेकिन मेरे माता-पिता बहुत सपोर्टिव थे, खासकर मेरी मां। मुझे अपना दिमाग ठीक करने के लिए मदद लेनी पड़ी, लेकिन यह आसान नहीं था।"

Tazmin Brits

ब्रिट्स ने आगे कहा, "मैं कई बार गिर चुकी हूं, अब भी कभी-कभी गिरती हूं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। एक आदमी महिला क्रिकेटरों की तलाश में आया - वो नॉर्थ वेस्ट का कोच था। मेरे दोस्तों ने उसे बताया कि मैं क्रिकेट खेलती थी और फिर बात आगे बढ़ती गई।"

वर्ल्ड कप में लगाया शतक (Tazmin Brits)

भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप में ब्रिट्स शतक लगा चुकी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए मुकाबले में ताजमिन ब्रिट्स ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ताजमिन ब्रिट्स का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Tazmin Brits)

गौरतलब है कि ताजमिन ब्रिट्स ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट, 42 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 2 पारियों में उन्होंने 36 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे की 42 पारियों में ब्रिट्स ने 38.12 की औसत से 1525 रन बना लिए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 65 पारियों में उन्होंने 1719 रन स्कोर कर लिए हैं।

Read more: Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ IPL 2026 में हार्दिक पांड्या थामेंगे CSK का दामन? ऑलराउंडर ने दिया बड़ा हिंट

कहीं के नहीं रहेंगे मोहसिन नकवी! BCCI ने बना लिया है 'मास्टर प्लान', 'ट्रॉफी चोर' को मिलेगी तगड़ी सजा?

Shubman Gill Century: इंग्लैंड के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल के बल्ले ने उगली आग, विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी की