Travis Head ने उड़ाया इंग्लैंड दिग्गज का मजाक! सोशल मीडिया पर पैट कमिंस संग फोटो शेयर कर दिया करार जवाब

एशेज सीरीज में इंग्लैंड की लगातार हार के बीच ट्रैविस हेड ने सोशल मीडिया पर पैट कमिंस संग फोटो शेयर कर इंग्लैंड लेजेंड के बयान पर तंज कसते हुए मजाक उड़ाया है।

iconPublished: 22 Dec 2025, 02:26 PM
iconUpdated: 22 Dec 2025, 02:33 PM

Travis Head mocks England legend: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज में बयानबाज़ी अब मैदान से निकलकर सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का सीरीज से पहले दिया गया बयान अब उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है।

तीन टेस्ट मैचों के बाद ही इंग्लैंड की हालत ऐसी हो चुकी है कि टीम चारों खाने चित नजर आ रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सोशल मीडिया पर ऐसा जवाब दिया, जिसने इंग्लिश खेमे की बेचैनी और बढ़ा दी।

ब्रॉड के बयान पर Travis Head का करारा जवाब

एडिलेड टेस्ट जीतने के बाद ट्रैविस हेड (Travis Head) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की फोटो साझा की। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा "क्या अब भी यह 2010 ही है?” हेड का यह तंज सीधे तौर पर स्टुअर्ट ब्रॉड के उस बयान पर था, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2010 के बाद की सबसे कमजोर टीम बताया था।

ट्रेविस हेड ने स्टुअर्ट ब्रॉड को इंस्टा स्टोरी से किया ट्रोल

स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्या कहा था?

एशेज शुरू होने से पहले ब्रॉड ने दावा किया था कि बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की मौजूदा टीम पिछले 15 सालों की सबसे बेहतरीन टीम है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस समय अपने सबसे कमजोर दौर से गुजर रहा है। ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इसी का करारा जवाब दिया है।

Stuart Broad retires from Test cricket - What he said | ESPNcricinfo

मैदान पर दिखा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

ब्रॉड के दावों के उलट शुरुआती तीनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह हावी रहा। इंग्लैंड न तो बल्लेबाजी में टिक सका और न ही गेंदबाजी में कोई असर छोड़ पाया। तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड पर व्हाइटवॉश का खतरा साफ नजर आने लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड की दुर्दशा और बढ़ता दबाव

लगातार हार के बाद इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की रणनीतियों पर भी उंगलियां उठ रही हैं। वहीं ट्रैविस हेड का सोशल मीडिया पर किया गया यह तंज साफ दिखाता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान के साथ-साथ माइंड गेम में भी इंग्लैंड से एक कदम आगे चल रहे हैं।

Read More: Year Ender: किस खिलाड़ी ने साल 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर भारतीय क्रिकेटर का नाम; कौन है ये?

Abhishek Sharma से वैभव सूर्यवंशी तक, साल 2025 में टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Shardul Thakur: 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर के घर गूंजी किलकारी, वाइफ मिताली ने दिया बेटे को जन्म